Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया: सोती रही जिले की पुलिस, गया-पटना रेलखंड पर चाकंद गुमटी के पास लगा लंबा जाम

    By Prashant Kumar PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 31 Jan 2022 02:49 PM (IST)

    चाकंद रेलवे गुमटी के पास आवागमन करने वाले सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इसमें कई स्कूली बच्चों का बस व देशी पर्यटक गया- पटना आवागमन करने वाले लोग और मालवाहक गाड़ी शामिल हैं। लगातार जाम से लोग परेशान हैं।

    Hero Image
    गया में लगा जाम वरीय अधिकारी भी नहीं ले रहे हैं संज्ञान

     जागरण संवाददाता, गया: पटना सड़क मार्ग पर चाकंद रेलवे गुमटी के पास लंबे जाम का दृश्य सोमवार को देखने को मिला। करीब 2 किलोमीटर तक गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही। जाम को हटाने और आम लोगों को राहत देने का कार्य गया जिले की पुलिस ने इस दौरान नहीं की। चाकंद और गया की पुलिस सोती रही। सड़क के जाम को हटाने के लिए किसी भी थाना की पुलिस ने सक्रियता नहीं दिखाई जबकि जाम को देखकर गया के प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी ने अपना रास्ता तक बदल दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरपीएफ के जवानों ने खाली कराया ट्रैक

    इन सबका नतीजा यह हुआ कि चाकंद रेलवे गुमटी के पास आवागमन करने वाले सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। इसमें कई स्कूली बच्चों का बस व देशी पर्यटक, गया- पटना आवागमन करने वाले लोग और मालवाहक गाड़ी शामिल हैं। लगातार जाम से लोग परेशान हैं। रेल ट्रैक गया पटना रेल-खंड पर चाकंद गुमटी के पास ट्रैक पर गाड़ियां लगी रहीं। नतीजा गया आरपीएफ के जवान पहुंचे तब जाकर रेल ट्रैक को खाली कराया गया।

    बता दें कि अभी भी लगातार जाम है। 

    अधिकारियों को सूचना के बावजूद लगातार जाम जारी

    कोई भी प्रशासनिक पहल नहीं की गई है जबकि कुछ स्थानीय लोग व जाम में फंसे लोगों ने पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारी व चाकंद थाना को सूचना भी दी है । फिर भी उसका कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। स्थिति अब भी जस की तस है। इसी प्रकार रहा तो यही स्थिति देर शाम तक रह सकती है। जिससे लोगों को आवागमन में काफी असुविधा होगी।