धान अधिप्राप्ति के लिए 193 किसानों को स्वीकृति
प्रखंड क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया पैक्सों में तेज कर दी गई। एक जनवरी तक प्रखंड के कुल 416 किसान ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। इनमें 283 रैयत और 133 गैर रैयत किसान शामिल हैं।
गया । प्रखंड क्षेत्र में धान अधिप्राप्ति की प्रक्रिया पैक्सों में तेज कर दी गई। एक जनवरी तक प्रखंड के कुल 416 किसान ऑनलाइन आवेदन कर चुके हैं। इनमें 283 रैयत और 133 गैर रैयत किसान शामिल हैं। प्रखंड सहकारिता कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक 193 आवेदक किसानों को धान अधिप्राप्ति के लिए विभागीय स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। जबकि 126 किसानों का आवेदन सत्यापन हेतु लंबित है। ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि और अधूरे कागजात अपलोड करने के कारण 97 किसानों का आवेदन रद्द कर दिया गया है।
इस संबंध में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नवल रजक ने बताया कि धान अधिप्राप्ति का कार्य शुक्रवार को विधिवत शुरू कर दिया जाएगा। धान में काफी नमी रहने और खराब मौसम के कारण धान की पिटनी नहीं होने के कारण किसान धान अधिप्राप्ति के लिए पूरी तरह तैयार नहीं है। लेकिन विभागीय आदेश के अनुसार अधिप्राप्ति का कार्य प्रखण्ड के सभी 23 पैक्सों में शीघ्र शुरू करा दिया जाएगा। प्रखंड के लाव और नोनी आदि पैक्सों में धान अधिप्राप्ति शुरू करने की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन करने वाले किसान ही अधिप्राप्ति में हिस्सा ले सकते है। इसके धान की अधिकतम 17 प्रतिशत रहना अनिवार्य है। सरकार द्वारा प्रति क्विंटल 1815 रुपया क्रय मूल्य निर्धारित किया गया है। धान अधिप्राप्ति के लिए पैसों की कोई कमी नही है। जो भी किसान पैक्स के माध्यम से धान बिक्री करेंगे, उनका पैसा निर्धारित प्रक्रिया के बाद सीधे उनके खाते में भेज दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।