सुरक्षा के लिए जरूरी है यातायात नियमों का पालन
गया। अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें। नियमो
गया। अगर आप सुरक्षित रहना चाहते हैं तो सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन जरूर करें। नियमों का पालन करने से सड़क दुर्घटना की संभावना भी कम होगी और सही-सलामत रहेंगे। मोटरसाइकिल चलाते वक्त हेलमेट जरूर पहनें।
सुरक्षित यात्रा के लिए पुलिस प्रशासन ने शहर के प्रमुख मागरें पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चला रखा है। वाहन चेकिंग का मुख्य उद्देश्य है कि दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहनें। मार्गों पर वाहनों की गति को नियंत्रण में रखें। कभी ओवरटेक न करें। आंकड़े बताते हैं कि ज्यादातर दुर्घटनाएं तेज और अनियंत्रित रफ्तार के कारण ही होती हैं। यातायात नियमों का उल्लंघन भी एक बड़ा कारण है। यातायात के निर्देशों का पालन करने से खुद भी सुरक्षित रहेंगे और दूसरे भी।
वाहनों का परिचालन रो में ही करें। यहां के मार्गो पर सिग्नल की व्यवस्था नहीं है। इस कारण से प्रमुख चौक-चौराहों पर यातायात पुलिस व होमगार्ड के जवानों को लगाया गया है, ताकि यातायात नियमों का पालन कराया जा सके। जो नियमों का पालन नहीं करते हैं, ऐसे लोगों पर कानूनी शिकंजा कसा जाता है। जो लोग यातायात नियमों को तोड़ते हुए पाए जाते हैं, उन पर जुर्माना लगाया जाता है। यह अक्सर देखा जाता है कि कुछ लोग मोटरसाइकिल पर पूरे परिवार को ही बिठा लेते हैं। चार-चार बच्चों को एक साथ बिठा लेते हैं। यह उनकी सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। खुद व परिवार की सुरक्षा के साथ औरों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना जरूरी है। किसी भी दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत भर नहीं होती, पूरा परिवार उजड़ जाता है।
------------------
थाना को चाहिए संसाधन
यहां यातायात नगर थाना है, लेकिन उसके पास वाहन और चालकों की जांच पड़ताल के लिए समुचित संसाधन नहीं है। पहले थाना को संसाधनों से सुसज्जित करना होगा। नियमों के सख्ती से अनुपालन के लिए यह जरूरी है।
-----------------
यातायात नियम तोड़ने पर तय दंड
उल्लंघन दंड
ट्रिपल लोड 100 से 600 रुपये
बिना हेलमेट 100
बिना डीएल 500 से 1000
बिना इंश्योरेंस 1000
मोबाइल का प्रयोग 1000
नशे में ड्राइविंग 1000 से 10 हजार (उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई)
वर्जित स्थान पर पार्किंग 600 रुपये। ---------------------
इन नियमों का करें पालन
-वाहन चलाते वक्त हेलमेट का करें उपयोग
- शराब पीकर कभी भी वाहन नहीं चलाएं। बिहार में शराब पर वैसे भी प्रतिबंधित है।
- वाहन नियंत्रित स्पीड में चलाएं।
-निर्धारित साइड में ही वाहन चलाएं।
- कभी भी वाहन को ओवरटेक न करें।
- यातायात नियमों का पालन करें।
- जेब्रा क्रासिंग का पालन करें।
- चौराहे और दो मुहान पर सपीड कम रखें।
-वाहन चलाते वक्त मोबाइल का प्रयोग नहीं करें।
---------------------
सुरक्षित यात्रा करने के लिए यातायात नियमों का पालन करना चाहिए। नियमों को नहीं तोड़ें। ओवरटेक कभी नहीं करें। ओवरटेक और लहरिया कट वाहन चलाने पर जुर्माना का प्रावधान है।
राजकुमार, नगर यातायात थानाध्यक्ष, गया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।