पीपल और तुलसी की लगाने से बनेंगे स्वस्थ्य
गया। भारतीय जनता पार्टी की ओर से डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के अवसर पर गुरुवार को आजाद पार्क में
गया। भारतीय जनता पार्टी की ओर से डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी जयंती के अवसर पर गुरुवार को आजाद पार्क में वृक्षारोपण किया गया। बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति अवधेश नारायण सिंह ने पौधा लगाए। कहा कि ईश्वर का दिया वरदान है पेड़। पर्यावरण की शान है पेड़। पूरे देश में पर्यावरण को ठीक रखने के लिए पेड़ लगाना और संरक्षित रखना बहुत ही आवश्यक है। प्रकृति से लेते हुए आज के भौतिकवादी युग में पेड़ की बहुत बड़ी अहमियत है। यहां पर्याप्त संख्या में पेड़-पौधे मौजूद थे। जिसके कारण मौसम समयानुसार परिवर्तित होते रहता था, लेकिन जब से पेड़ों की कटाई तेजी से शुरू हुआ तब से मौसम का बदलना भी समयानुसार नहीं हो पा रहा है। एक पीपल का वृक्ष 24 घंटे आक्सीजन का परित्याग करता है, और कार्बन डाइक्साइड ग्रहण करता है। मनुष्य एवं अन्य प्राणियों के लिए शुद्ध आक्सीजन बीमार होने से बचाता है। पीपल के वृक्ष को हम प्राण वायु वृक्ष भी कह सकते हैं। इसलिए पीपल और तुलसी के पौधे के साथ-साथ फलदार वृक्ष पर्यावरण के दृष्टिकोण लगाना चाहिए। मौके पर जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, अभिषेक कुमार, प्रशांत कुमार, रूपेश कुमार, दीपक पांडेय, उतरी मंडल अध्यक्ष राहुल चंद्रवंशी, अजय कुमार, राजीव कुमार पिंटू, धर्मेन्द्र यादव, आयुष सिहं, रंजीत कुमार, जयराम शर्मा एवं मीडिया प्रभारी युगेश कुमार आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।