Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोधगया में अनागारिक धर्मपाल की मनाई गई 159वीं जयंती, श्रीलंकाई भिक्षु के भारत में भी बड़ी संख्या में अनुयायी

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Sun, 17 Sep 2023 06:18 PM (IST)

    बिहार के बोधगया में अनागारिक धर्मपाल की 159वीं जयंती मनाई गई। महाबोधि सोसाइटी के द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। अनागारिक धर्मपाल 19-20 वीं सदी क ...और पढ़ें

    Hero Image
    गया में मनाई गई अनागारिक धर्मपाल की 159वीं जयंती

     जागरण संवाददाता, बोधगया। अनागारिक धर्मपाल की 159वीं जयंती का मुख्य कार्यक्रम रविवार की सुबह शुरू हुआ। महाबोधि सोसाइटी से बौद्ध भिक्षु श्रीलंकाई परंपरा के अनुसार वाद्य यंत्र वादन के साथ विश्वदाय धरोहर महाबोधि मंदिर के लिए निकले सभी महाबोधि मंदिर के गर्भ गृह में पूजा-अर्चना कर पवित्र बोधि वृक्ष की छांव में भी पूजा अर्चना किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह कार्यक्रम लगभग एक घंटे से अधिक चला। उसके बाद सभी वापस सोसाइटी परिसर आए। सोसाइटी परिसर में स्थापित अनाकारिक धर्मपाल की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर बीटीएमसी की सचिव डॉ. महा श्वेता महारथी सहित स्कूली बच्चों ने धर्मपाल के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया।

    यह भी पढ़ें: Bihar Crime: शादी का झांसा देकर विधवा के साथ बनाता रहा संबंध; दबाव डालने पर कर दी 15 लाख रुपये देने की मांग

    दोपहर बाद एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शुक्रवार को आयोजित स्कूली बच्चों के वाद-विवाद, लेखन व चित्रकला प्रतियोगिता के विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

    कौन थे धर्मपाल ?

    अनागारिक धर्मपाल 19-20 वीं सदी के बौद्ध धर्म के महानतम पुनरुद्धारक माने जाते हैं। आधुनिक बौद्ध साहित्य में श्रीलंकाई मूल के बौद्ध भिक्षु अनागारिक धर्मपाल को बौद्धधर्म तथा महाबोधि मंदिर का उद्धारक माना जाता है। विभिन्न बौद्ध ग्रंथों में उन्हें बौद्ध धर्मदूत की संज्ञा से विभूषित किया गया है।

    बोधगया महाबोधि मंदिर के लिए आजीवन संघर्ष किया है तथा महाबोधि सोसाइटी के 20 से अधिक शाखा भारत, श्रीलंका एवं विश्व के कई देशों में स्थापित किया। प्रतिवर्ष बोधगया में अनागारिक धर्मपाल की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है।

    यह भी पढ़ें: Buxar: करंट की चपेट में आए थर्मल पावर प्लांट के टेक्निकल मजदूर की मौत, परिजनों को 7 लाख के मुआवजे का आश्वासन