Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिग बाजार माल के कैश काउंटर से 7 लाख की चोरी

    By Edited By:
    Updated: Thu, 01 Sep 2016 08:46 PM (IST)

    गया। शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के व्हाइट हाउस कंपाउंड स्थित बिग बाजार माल से बुधवार की देर रात्रि च

    गया। शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के व्हाइट हाउस कंपाउंड स्थित बिग बाजार माल से बुधवार की देर रात्रि चोरों द्वारा 7 लाख रूपये नगदी की चोरी कर ली गई। घटना की जानकारी गुरूवार की सुबह माल के प्रबंधक अप्पू मित्रा को मिली। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। घटना की सूचना पार सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह, कोतवाली थाना, सिविल लाइन्स थाना और रामपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन शुरू की। सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह ने बताया कि माल के तीसरे मंजिल के पीछे का वेंटीलेटर का ग्रिल टूटा हुआ है। संभवत चोर ग्रिल तोड़कर अंदर प्रवेश कर गये और तीसरे मंजिल पर रहे कैश रूम का ताला तोड़कर उसमें रहे करीब 7 लाख रूपये नगदी की चोरी कर ली गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। माल के लोगों से भी कई तरह की पूछताछ की गई है। माल के सीसीटीवी फुटेज को पुलिस खंगाल रही है। उन्होंने कहा कि माल के कर्मचारियों की मिलीभगत की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है। बिग बाजार के सीसीटीवी कैमरे में कुछ अहम सुराग हाथ लगे है। जिस पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। घटना को लेकर बिग बाजार माल गुरूवार को बंद रहा। माल आने वाल ग्राहक पुलिस पड़ताल और माल के बंद रहने के कारण वापस लौट गये। इस तरह के हाईटेक माल में इतनी बड़ी चोरी की इस घटना को लेकर शहर में तरह-तरह की चर्चा हो रही है। गौरतलब है कि उक्त माल लगभग तीन माह पूर्व ही खोला गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें