Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां कभी भी हो सकता है हादसा

    By Edited By:
    Updated: Fri, 24 Jun 2016 08:09 PM (IST)

    गया। शहर के क्रेन मेमोरियल स्कूल के ठीक सामने से होकर गुजरती है कटारी हिल रोड। इस स्कूल परिसर के मुख

    गया। शहर के क्रेन मेमोरियल स्कूल के ठीक सामने से होकर गुजरती है कटारी हिल रोड। इस स्कूल परिसर के मुख्य प्रवेश द्वार के ठीक सामने से एक बड़ा नाला बहता है। इस नाले पर बने आरीसीसी सड़क जर्जर होकर टूट गई है। मैन होल तो नहीं बनाया गया। पर इससे कम नहीं टूटी है नाला पर बनी सड़क। इस विद्यालय में हर दिन सैकड़ों बच्चे इस टूट कर मैन होल बन चुके हालात से जूझते हैं। कब कौन बच्चा इसमें गिर जाए। या पैर फंस जाए। वाहन के पहिए फंस जाए। कहा नहीं जा सकता है। आसपास के लोग बताते हैं कि अक्सर यहां कोई न कोई इस दुर्दशा का शिकार होता है। और तो और नाला के एक किनारे बने पुलिया का रेलिंग भी नहीं है। कब के टूट चुका है। ऐसे में कई नाले में गिर भी चुके हैं। घायल हुए। पर न तो नगर निगम प्रशासन और न तो स्कूल प्रबंधन के बीच इसको लेकर समन्वय स्थापित हो रहा है। ताकि संभावित बड़े हादसे से स्कूली बच्चों व लोगों को बचाया जा सके। पास के लोगों का कहना है कि कुछ दिन पहले की ही बात है। जोरदार बारिश हुई तो पुरानी करीमगंज मोहल्ले के नाले में मो. सैफ नामक एक छोटा बच्चा गिर गया था। जो जीवित नहीं बाहर आ सका। लोगों का कहना है कि बरसात का मौसम है। यदि समय रहते इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं गया। इसे दुरुस्त नहीं कराया गया। तो कभी भी हादसा हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें