बिना टैक्स दिए टोल प्लाजा से गुजर गई मंत्री के काफिले की 15 गाड़ियां, बिहार में गरमाई सियासत
Bihar Politics रोहतास से कैमूर जाने के क्रम में टॉल प्लाजा पर बिना टैक्स दिए मंत्री के काफिले की गाड़ियों के गुजरने की खबर से सियासत गरमा गई है। आरोप है कि मंत्री के काफिले में शामिल 14 वाहन बिना टैक्स दिए गुजर गए।

जासं, रोहतास/ कैमूर। राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के मंत्री जमां खां अपने क्षेत्र के दौरे पर हैं। मंत्री बनने के बाद वे गुरुवार को रोहतास पहुंचे। इसके बाद वे अपने गृह जिले कैमूर जिले के लिए निकले। आरोप है कि इस दौरान दिल्ली से कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग दो (National Highway 02) के टोल प्लाजा पर मंत्री के काफिले में कुल 15 गाड़ियां थीं लेकिन वे बिना टैक्स दिए निकल गईं। इस पर राजनीति गर्म हो गई है। विपक्षी दलों ने इसकी निंदा की है।
धड़ल्ले से गुजरती रहीं समर्थकों की गाड़ियां
नियमत: मंत्री की गाड़ी टैक्स फ्री होती हैं। लेकिन यहां समर्थकों की गाड़ियां भी बिना टैक्स दिए निकल गईं। वह भी एक दो नहीं बल्कि 15 गाड़ियां एक-एक कर टॉल प्लाजा से गुजरीं। टॉल प्लाजा के कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास भी नहीं किया। इस घटना पर राजनीति गरमा गई है। हालांकि इसको लेकर टॉल प्लाजा के कर्मचारी ने कुछ भी कहने से परहेज किया। हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि कुछ गाड़ियों में फास्टैग लगा हुआ था। इधर राजद ने इसकी कड़ी निंदा की है।
राजद ने की निंदा
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि यह अत्यंत निंदनीय है। इस मामले में कार्रवाई होनी चाहिए। सरकार में शामिल लोग ही इस तरह का काम कर रहे हैं। इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए। इधर हम के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने इसकी निंदा की। हालांकि उन्होंने कहा कि मंत्री जी को इसकी जानकारी नहीं होगी कि काफिले की गाड़ियां बिना टैक्स दिए गुजर रही हैं। इस पर जदयू के एक नेता ने कहा कि हो सकता है कि फास्टैग होगा लेकिन टोल टैक्स का भुगतान जरूर करना चाहिए। इधर लोगों का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर होना चाहिए। टॉल प्लाजा के प्रबंधक निशांत राज ने मामले में कुछ भी कहने से इन्कार किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।