निरीक्षण के लिए जटही कोठिलवा पहुंची विदेशी टीम
संवाद सूत्र, बाकेबाजार (गया) : अति नक्सल प्रभावित लुटुआ पंचायत के महादलित गांव जटही कोठिलवा के ग्
संवाद सूत्र, बाकेबाजार (गया) :
अति नक्सल प्रभावित लुटुआ पंचायत के महादलित गांव जटही कोठिलवा के ग्रामीणों से गुरुवार को रूबरू हुए विदेशी टीम। रूरल स्पार्क कंपनी नीदरलैंड के सहयोग से सौर उर्जा सिस्टम से महिला इंट्रोप्यूनर द्वारा संचालित घरेलू लाइट के निरीक्षण के लिए कंपनी के संस्थापक सदस्य मार्सल भेन भीष्ट एवं तकनीकी विशेषज्ञ जेम भेलेन अति नक्सल प्रभावित गांव जठही कोठिलवा पहुंचे। ग्रामीणों एवं इंट्रोप्यूनर से मिलकर जानकारी ली।
सूदूर जंगलों के बीच अवस्थित इस गांव मे मिलनेवाली सरकारी योजनाएं ,आजीविका के साधन, शिक्षा एवं स्वास्थ्य सबंधी जानकारी हासिल की। टीम के अगुआइ कर रहे इंडियन ग्रामीण सर्विसेज के सहायक प्रबंधक रजनी भूषण ने विदेशी टीम को अवगत कराते हुए कहा कि सौर उर्जा विद्युतीकरण के द्वारा बाकेबाजार प्रखंड में 100 महिला इंट्रोप्यूनर बनाया गया है। जिससे 2000 परिवारों को उर्जा के क्षेत्र मे लाभ मिल रहा है। जिसमे इस महादलित गांव के 50 परिवार लाभन्वित है। विदेशी टीम उत्साहित हेाकर उर्जा के क्षेत्र में ही एक अलग प्रायोगिक परियोजना शुरू करने की बात ग्रामीणों से की है। लौटने के क्रम में ग्राम भलुहार, बैरीबनवास एवं मंजुरी खुर्द के महिला इंट्रोप्यूनर, बबीता कुमारी, अनिता देवी, उमा शर्मा के अलावे रीता कुमारी, रीणा कुमारी से भी जानकारी ली।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।