Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गया जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को होगी वोटिग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 26 Sep 2020 08:53 AM (IST)

    गया विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। पहले चरण में गया जिले में मतदान कराए जाएंगे। जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान क ...और पढ़ें

    Hero Image
    गया जिले की 10 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को होगी वोटिग

    गया: विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। पहले चरण में गया जिले में मतदान कराए जाएंगे। जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए 28 अक्टूबर को मतदान कराया जाएगा। जबकि 10 नवंबर को वोटों की गिनती के बाद चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे। इस बार मतदान के लिए 1 घंटा अधिक समय दिया जाएगा। नक्सल इलाकों में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक मतदान होगा। वहीं सामान्य बूथों पर लोग 6 बजे तक वोट डाल सकेंगे। नोमिनेशन की बात करें तो 1 से 8 अक्टूबर तक प्रत्याशी नामांकन फार्म भर सकेंगे। 12 अक्टूबर को चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने उपरोक्त बातों की जानकारी शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी। उन्होंने कहा कि अधिसूचना जारी होते ही जिले भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। यह सभी राजनीतिक दलों और सरकारी अधिकारियों पर लागू होगी। -------- 3108 मूल मतदान केंद्र के अलावा 1322 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए -गया जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर कुल 4430 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 3108 मूल मतदान केंद्र हैं। जबकि 1322 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि एक बूथ पर अधिकतम 1 हजार मतदाता हैं। कोविड-19 के अनुपालन को लेकर इस बार अधिक सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। सभी जगहों पर शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए मतदान कराया जाएगा। --------- नक्सल प्रभावित इलाकों के 735 भवनों में बनाए गए 980 बूथ, अ‌र्द्धसैनिक बलों की रहेगी तैनाती -पुलिस कप्तान राजीव मिश्रा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि गया जिले के नक्सल प्रभावित 735 भवनों में 980 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी बूथों पर अ‌र्द्धसैनिक बलों की तैनाती रहेगी। झारखंड से सटे इलाकों के बूथों पर चौकसी को लेकर अभी से ही संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस की ओर से की गई कार्रवाई को लेकर बताया कि 20 जुलाई से ही हर तरह की एहतिआत बरती जा रही है। हत्या, जघंन्य अपराध से जुड़े 8 लोगों के विरुद्ध सीसीए-2 का प्रस्ताव दिया गया है। इन्हें 1 वर्ष के लिए जेल भेजा जा सकता है। सामुदायिक, जातिय हिसा, हमला करने जैसे मामलों में संलिप्त रहे 195 लोगों के विरुद्ध सीसीए-3 की कार्रवाई की गई है। गया जिले में शस्त्र लाइसेंस जांच के दौरान अभी तक 16 लोगों का लाइसेंस रद्द किया गया है। ---------- पैकेजिग एक साल में जिले में बढ़े 38 हजार 631 वोटर जासं, गया। एक जनवरी 2019 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार गया जिले में कुल मतदाता 28 लाख 62 हजार 60 थे। वहीं अभी चुनाव अधिसूचना के समय तक कुल मतदाता की संख्या बढ़कर 29 लाख 691 हो गई है। इस तरह से बीते एक साल में 38 हजार 631 मतदाता बढ़े हैं। गया जिले में इस साल 7 फरवरी को अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार जिले में 29 लाख 691 मतदाता हैं। जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जोड़वाने के लिए अधिसूचना जारी होने के अंतिम तिथि यानि 8 अक्टूबर तक तक फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में नाम जोड़वा सकते हैं। ---------- क्या कहते हैं जिला निर्वाची पदाधिकारी:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव आयोग द्वारा विधान सभा चुनाव की अधिसूचना जारी करने के साथ ही गया जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। गया जिले में पहले चरण में सभी 10 विधानसभा सीटों के लिए 28 अकूबर को मतदान कराए जाएंगे। सभी मतदाताओं से अपील है कि वे निर्भिक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। अभिषेक सिंह, जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी, गया। ---------- ग्राफिक्स:

    जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी एक नजर में:

    कुल विधानसभा क्षेत्र- 10 कुल मतदान केंद्र- 4430 जिले में कुल मतदाता- 29 लाख 691 पुरुष मतदाता- 1500844 महिला मतदाता-1399775 सेवा मतदाता-7791 अन्य मतदाता-92 मतदाता सूची में लिगानुपात- 933 ---------