पति की दीर्घायु व परिवार की समृद्धि के लिए महिलाएं आज रखेंगी तीज व्रत
मोतिहारी। भगवान शंकर और देवी पार्वती के मधुर मिलन का प्रतीक तीज पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा। मान्यता है कि महिलाओं द्वारा इस व्रत में निर्जला उपवास रखकर पति की रक्षा के साथ-साथ जीवन के विघ्न-बाधाओं को नाश करने की मन्नतें मांगती हैं।
मोतिहारी। भगवान शंकर और देवी पार्वती के मधुर मिलन का प्रतीक तीज पर्व शुक्रवार को मनाया जाएगा। मान्यता है कि महिलाओं द्वारा इस व्रत में निर्जला उपवास रखकर पति की रक्षा के साथ-साथ जीवन के विघ्न-बाधाओं को नाश करने की मन्नतें मांगती हैं। साथ ही परिवार में समृद्धि के साथ-साथ उनकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। शाम में माता गौरी की विधिपूर्वक पूजा होती है। पर्व को लेकर गुरुवार को बाजार में भीड़ लगी रही। खासकर बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपने मनपसंद रंग-डिजाइन की साड़ियां खरीदी। जिला मुख्यालय स्थित कपड़े व श्रृंगार की दुकानों पर महिलाओं की सर्वाधिक भीड़ रही। वहीं सड़क किनारे दर्जनों अस्थायी दुकानों पर महिलाओं ने पूजन-सामग्री की खरीदारी की। महिलाओं ने पूजा के लिए डलिया, चूड़ी, बिदी, सिदूर से लेकर सुहाग की अन्य सामग्रियों की खरीदारी की। गुरुवार को नहाय-खाय के साथ महिलाओं ने तीज पर्व की शुरूआत की। शुक्रवार की अहले सुबह महिलाएं सरगही कर दिनभर निर्जला उपवास के साथ व्रत करेंगी। सूर्यास्त के बाद सुहागिन महिला पति की लंबी आयु की कामना के साथ पूजा करेगी। आभूषण के दुकानों में भी महिलाओं की भीड़ देखी गई। यह पर्व जिले भर में परंपरागत तरीके से मनाया जाता है।
घंटों जाम में फंसे रहे लोग बाजार में खरीदारी को उमड़ी भीड़ के कारण मीना बाजार स्थित मुख्य सड़क पर लोगों को जाम की समस्या से दो-चार होना पड़ा। हालाकि पुलिस की मुस्तैदी के कारण जाम ज्यादा देर नहीं रहा। सर्वाधिक परेशानी सड़क किनारे वाहन खड़ी कर खरीदारी करने वालों के कारण रही। जाम गांधी चौक से बड़ी मस्जिद तक थोड़ी-थोड़ी देर के लिए रही। घरों में व्रतियों ने बनाया प्रसाद
तीज को लेकर लगभग सभी घरों में प्रसाद बनाने का काम दिन भर चलता रहा। वही प्रसाद बनाने में सक्षम नहीं रहने वाली व्रतियों ने बाजार में बिक रहे सामग्री की खरीदारी की। बाजार में खजूर व पिड़िकिया की खूब बिक्री रही। घर में सामूहिक रूप से प्रसाद बनाने के दौरान महिलाएं गीत भी गुनगुनाती दिखी। वही खोया का पिड़िकिया बनाने को लेकर मिठाई के दुकानों पर खोया की खरीदारी के लिए भी भीड़ रही। महिला नेहा कुमारी व मोना मित्रा ने बताया कि पूजा को लेकर प्रसाद बनाने का काम पूरा कर लिया गया है। रात में मेहंदी लगाने का काम होगा। वही सुबह पूजा-अर्चना की तैयारी होगी। तीज को लेकर फल बाजार गरम
तीज को लेकर बाजार में फलों के दाम अन्य दिनों की तुलना में बढ़ गए। पूजा में उपयोग होने वाले सभी फलों के दाम गुरुवार को अधिक रहे। लोगों ने महंगाई को देखते हुए जरूरत के हिसाब से खरीदारी की, ताकि पूजा संपन्न हो सके। बाजार में किलो के हिसाब से खरीदारी करने वाले लोग आधा किलो या पाव किलो की खरीदारी करते दिखें।
--------- फल दाम सेब 80 से 120 प्रति किलो अनार 90 से 100 प्रति किलो नासपाती 80 से 120 प्रति किलो अमरूद 50 से 80 प्रति किलो मोसम्मी 80 से 100 प्रति किलो मक्का बाल 20 रुपये जोड़ा खीरा 20 से 30 रुपये जोड़ा केला 40 से 60 रुपये दर्जन रसगुल्ला 10 से 15 रुपये पीस लहठी 70 से 1000 रुपये तक पिड़िकिया 180 रुपये किलो
खजूर 160 रुपये किलोग्राम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।