प्रतिभा में निखार के लिए पसीना बहा रहीं महिला क्रिकेटर
खिलाड़ियों का मुख्य उद्देश्य रहता हैं अपना बेहतर प्रदर्शन करें। इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन खेल प्रतिभा को सामने लाने का मुख्य प्लेटफॉर्म खेल आयोजन नहीं हो तो निराशा होती है। कुछ ऐसी ही स्थिति से पूर्वी चंपारण की महिला क्रिकेटर गुजर रहीं हैं।

मोतिहारी । खिलाड़ियों का मुख्य उद्देश्य रहता हैं अपना बेहतर प्रदर्शन करें। इसके लिए कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन खेल प्रतिभा को सामने लाने का मुख्य प्लेटफॉर्म 'खेल आयोजन' नहीं हो तो निराशा होती है। कुछ ऐसी ही स्थिति से पूर्वी चंपारण की महिला क्रिकेटर गुजर रहीं हैं। इनको खेल आयोजन का इंतजार है, लेकिन इनकी प्रतिभा दब नहीं जाए इसके लिए ये सभी खिलाड़ी विभिन्न परिस्थितियों से गुजरते हुए अपने प्रैक्टिस को 'ब्रेक' नहीं लगने दे रहीं हैं। इनका अभ्यास जारी है। अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों की संख्या करीब 30 है। अभ्यास में मोतिहारी के अलावा दूसरे जिले की कई खिलाड़ी भी शामिल है। इनमें कई खिलाड़ी स्टेट टीम की तरफ से खेल चुकी है। प्रैक्टिस में बिहार स्टेट सीनियर महिला क्रिकेट टीम की कप्तान रह चुकी रचना कुमारी व ब्यूटी कुमारी शामिल है जो मोतिहारी की रहने वाली है। कोच के रूप में वेद प्रकाश व मोहम्मद कुदुस है जो इनको खेल की महत्वपूर्ण बारीकियां सीखा रहे है। इन खिलाड़ियों को सहयोग की भी दरकार हैं ताकि इनके अभ्यास का धार तेज हो सके। खिलाड़ियों को अफसोस इस बात का भी हैं कि महिला क्रिकेटर्स को सपोर्ट नहीं किया जाता। थोड़ा भी सपोर्ट मिल जाए तो खेल प्रदर्शन देखते ही बनेगा।
इनसेट
खिलाड़ियों का हौसला कम नहीं
कई परेशानियों के बावजूद महिला खिलाड़ियों का हौंसला कमजोर नहीं हुआ है। वे अपने अभ्यास को निरंतर जारी रखे हुए है। सुबह व शाम को निर्धारित समय पर पहुंच कर पसीना बहाने में लग जाती है। कोरोना की वजह से खेल आयोजनों व सामूहिक अभ्यास बंद होने के बाद भी दोनों खिलाड़ी नियमित रूप से अभ्यास करते हैं, ताकि कोरोना काल के बाद होनेवाले आयोजनों में वे अपने परिवार, जिले व राज्य का नाम रोशन कर सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।