Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Motihari Crime News: भाभी के साथ पति के अवैध संबंध..., बीच में आई नवविवाहित पत्नी तो गला दबाकर कर दी हत्या

    Updated: Fri, 16 Feb 2024 04:44 PM (IST)

    बिहार के मोतिहारी जिले में केसरिया थानाक्षेत्र के बैरिया टोला मठिया गांव में दहेज में बूलेट बाइक नहीं मिलने पर पति ने अपने छोटे भाई की पत्नी व अन्य के साथ मिलकर पत्नी की हला दबाकर हत्या कर दी। विवाहिता की मां शांति देवी ने विवाहिता के पति देवर की पत्नी और ननद के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।

    Hero Image
    देवर की पत्नी व अन्य ने मिलकर दिया घटना को अंजाम। (सांकेतिक फोटो)

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी जिले में केसरिया थानाक्षेत्र के बैरिया टोला मठिया गांव में दहेज में बूलेट बाइक नहीं मिलने पर पति ने अपने छोटे भाई की पत्नी व अन्य के साथ मिलकर पत्नी की हला दबाकर हत्या कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शुक्रवार को विवाहिता अनिता के शव को उसके कमरे से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम व अन्य कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव मायके के लोगों को सौंप दिया है।

    पति, देवर की पत्नी व ननद के खिलाफ मामला दर्ज

    इस संबंध में मुजफ्फरपुर जिला के तुर्की थाना के चहुआ गांव निवासी विवाहिता अनिता की मां शांति देवी ने केसरिया थाना में आवेदन दिया है। पुलिस को दिए आवेदन में अनिता के पति सत्येंद्र राउत, देवर की पत्नी व ननद को आरोपित किया है।

    पति का उसकी भाभी से अवैध संबंध 

    विवाहिता के मामा गणेश साह ने बताया कि अनिता के पति का उसकी भाभी से अवैध संबंध था। अवैध संबंधों का विरोध अनिता हमेशा करती थी।

    27 जनवरी को वह अपने मायके से ससुराल आई थी। ससुराल में आने के बाद से उसे लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। अंतत: ससुराल के लोगों ने मिलकर उसकी हत्या।

    दहेज के लालच में हत्या का लगाया आरोप

    पुलिस को दिए आवेदन में विवाहिता की मां ने बताया कि मेरी बेटी की शादी 28 जून 2023 को हुई थी। शादी के बाद से पति के द्वारा बुलेट बाइक की मांग की जाने लगी। बाइक नहीं मिलने पर उसके साथ मारपीट की जाने लगी।

    इसी क्रम में गुरुवार को दिन में अनिता के साथ मारपीट की गई। शाम में गला दबाकर हत्या उसकी हत्या करने के बाद ससुरालवाले फरार हो गए।

    थानाध्यक्ष ने क्या कहा?

    थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि महिला का शव कमरे में उसके बिछावन पर पाया गया। उसके गले पर काला निशान था। पुलिस अनिता की मां के आवेदन के आलोक में आरोपितों की खोज कर रही है। सभी घर छोड़कर फरार हैं।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics: वही पुराना राग अलापते दिखे Rahul Gandhi, भाषणों में नहीं दिखी रही मंझे हुए नेता वाली धार

    Tejashwi Yadav: भाजपा ने तेजस्वी यादव को बताया 'हताश', कहा- वो सत्ता में सिर्फ मेवा खाने के लिए आए