Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    मोतिहारी में प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 20 Jul 2021 11:38 PM (IST)

    पहाड़पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी सरेया पंचायत की वृत्ति धांगड़ टोली में दो दिनों पूर्व रविवार को हुई विनोद महतो की मौत के मामले में मृतक के छोटे भाई मुन्ना महतो ने मृतक लालमुनि देवी की पत्नी व उसके आशिक मुस्लिम मियां पर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

    Hero Image
    मोतिहारी में प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने वाली पत्नी गिरफ्तार

    मोतिहारी । पहाड़पुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिमी सरेया पंचायत की वृत्ति धांगड़ टोली में दो दिनों पूर्व रविवार को हुई विनोद महतो की मौत के मामले में मृतक के छोटे भाई मुन्ना महतो ने मृतक लालमुनि देवी की पत्नी व उसके आशिक मुस्लिम मियां पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतक की पत्नी लालमुनि देवी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसका आशिक मुस्लिम मियां फरार है। पुलिस ने आरोपित पत्नी को मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। वहीं, दूसरे आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस जांच में यह बात उजागर हुई है कि पत्नी ने ही अपने आशिक के साथ मिलकर पति की गला दबा हत्या कर दी थी। जानकारी के अनुसार रविवार को लालमुनि देवी का पति विनोद महतो घर से किसी कार्यवश बाहर गया था। इसी बीच पत्नी का आशिक़ मुस्लिम मियां अपनी प्रेमिका लालमुनि से मिलने उसके घर आ गया। इसी दौरान लालमुनि का पति विनोद भी काम करके घर लौट आया। घर में दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख वह आग बबूला हो उठा। विरोध करने पर लालमुनि ने मुस्लिम के साथ मिलकर विनोद की गला दबा हत्या कर दी। इसकी सूचना स्वजनों ने थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार को दी। थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक के शव को अपनी अभिरक्षा में ले लिया। पुलिस ने सोमवार को शव को पोस्टमार्टम हेतु मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया। 60 लीटर डीजल के साथ बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छौड़ादानो : भारत-नेपाल सीमा पर तैनात महुआवा एसएसबी ने सोमवार की सुबह संतगज बॉर्डर से 60 लीटर डीजल के साथ एक बाइक सवार तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अजय कुमार महुआवा थाना क्षेत्र के परसा गांव का रहनेवाला है। वह नेपाल से तस्करी कर डीजल ला रहा था,तभी एसएसबी के हत्थे चढ़ गया। एसएसबी सूत्रों ने बताया कि आधिकारिक प्रक्रिया के बाद तस्कर को जब्त बाइक और डीजल के साथ कस्टम कार्यालय मोतिहारी को सौंप दिया जाएगा।