Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: वंदे भारत ट्रेन को टारगेट कर रहे पत्थरबाज, इस रूट पर रेलवे प्रशासन के भी हाथ-पांव फूले

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 06:50 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर वंदे भारत ट्रेन पत्थरबाजों के निशाने पर है। जून और जुलाई में चार बार ट्रेन पर पथराव हुआ जिससे खिड़कियां टूटीं। आरपीएफ जागरूकता अभियान चला रही है और सीसीटीवी फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। 29 जून की घटना में दो गिरफ्तारियां हुई हैं और अन्य की तलाश जारी है।

    Hero Image
    वंदे भारत एक्सप्रेस को टारगेट कर रहे पत्थरबाज

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर गोरखपुर से पाटलिपुत्र जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को इन दिनों पत्थबाजों ने अपने टारगेट पर रखा है। पत्थरबाजों ने वंदे भारत ट्रेन पर जून माह में दो बार और जुलाई माह में दो बार पत्थरबाजी कर कर ट्रेन का शीशा तोड़ा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, इस चारों घटना में किसी भी यात्री को काई क्षति नहीं पहुंची है। रेलवे सुरक्षा बल द्वारा लगातार ट्रेन पर पत्थर नहीं चलाने को लेकर रेल लाइन के किनारे बसे गांवों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बावजूद इसके ट्रेन पर पत्थर मारने वाले बाज नहीं आ रहे हैं।

    रेलखंड पर जुलाई में पत्थरबाजों द्वारा पत्थर मारने का ताजा मामला 9 और 13 जुलाई को हुआ है। 9 जुलाई को सेमरा और 13 जुलाई को महवल में घटना हुई। जहां पत्थरबाजों ने पत्थर मारकर ट्रेन के शीशा को तोड़ दिया।

    इधर, बापूधाम मोतिहारी आरपीएफ पोस्ट के कमांडर भरत प्रसाद ने बताया है कि 29 जून को हुए पत्थरबाजी मामले में दो की गिरफ्तारी हो चुकी है, जबकि 9 और 13 को हुई पत्थबाजी मामले में पहचान कर ली गई है। पथराव करने वाले आसमाजिक तत्वों की पहचान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हुई है।

    चिह्नित लोगों की गिरफ्तारी के लिए संभावित क्षेत्रों में छापेमारी हो रही है। जल्द ही आरोपित पकड़े जाएंगे। बता दें कि गोरखपुर से पाटलिपुत्र के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन में सुरक्षा कारणों से उच्च गुणवत्ता के दर्जनों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो काफी दूर तक की स्पष्ट तस्वीर लेने में सक्षम है। जिस कैमरे की फुटेज से पथराव करने वाले असामाजिक तत्वों की पहचान हुई है।

    गौरतलब है कि 27 जून को महवल व मोतीपुर स्टेशन के बीच तथा 29 जून को महवल व कपरपुरा स्टेशन के बीच, 09 जुलाई को सेमरा स्टेशन के समीप और 13 जुलाई को महवल स्टेशन के समीप कुछ असामाजिक तत्वों ने वंदे भारत ट्रेन पर पथराव किया था। जिससे ट्रेन का कांच टूटा थी।

    हालांकि, इस दौरान किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी। वंदे भारत ट्रेन पर हुए पथराव मामले में बापूधाम आरपीएफ ने प्राथमिकी दर्ज की है।