Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    कस्‍टम अफसर बनकर 30 लाख लूटने वाले दो शातिर अरेस्ट, आधी रकम भी बरामद; पटना के प्रापर्टी डीलर को बनाया था शिकार

    By Jagran NewsEdited By: Aditi Choudhary
    Updated: Wed, 07 Jun 2023 05:39 PM (IST)

    पूर्वी चंपारण में 4 जून को पटना के स्वर्ण व्यवसायी से फर्जी कस्टम आधिकारी बनकर 30 लाख 85 लूट मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। लूट मामले में शामिल दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

    Hero Image
    लूट के बरामद रुपये के साथ पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा व अन्य पुलिस अधिकारी

    मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) संवाद सहयोगी। पूर्वी चंपारण जिले के बंजरिया थाना क्षेत्र के बंजरिया पंडाल के पास पटना के स्वर्ण व्यवसायी से फर्जी कस्टम आधिकारी बनकर 30 लाख 85 लूट मामले में जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामले के उद्भेदन के साथ पुलिस ने लूट मामले में शामिल शातिर बदमाश सहित दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। वहीं, लूट के 18 लाख 50 हजार नकद भी बरामद किए गए हैं। 

    पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गिरफ्तार शातिर बदमाश व कारा से सजा काटकर निकला सुगौली थाना के फुलवरिया गांव निवासी राकेश झा के अलावा प्रशांत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों की निशानदेही पर छापामारी कर नकदी भी बरामद किया गया है।

    4 जून को हुई थी लूट की वारदात

    वहीं, फरार तीन बदमाशों की गिरफ्तारी व लूट की बची हुई राशि की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही है। पुलिस इसे अपने लिए बड़ी सफलता मान रही है। बता दें कि 4 जून को पटना के राजेन्द्र नगर रामपुर रोड तपोवन कालोनी निवासी स्वर्ण व्यवसायी राहुल गुप्ता से पटना से रक्सौल जाने के क्रम में बदमाशों ने 30 लाख 85 हजार लूट लिया था।

    आयकर विभाग कर रही व्यवसायी के पैसों की जांच

    एसपी ने बताया कि व्यवसायी द्वारा इतनी राशि लेकर जाने की जांच भी आयकर विभाग व आर्थिक अपराध इकाई द्वारा कराई जाएगी। गिरफ्तार राकेश झा पर हत्या, आर्म्स एक्ट, जालसाजी, रंगदारी सहित कुल 9 मामले दर्ज हैं। राकेश अभी हाल में ही में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काटकर जेल से निकला था।

    छापामारी टीम में सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीराज, नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विश्वमोहन चौधरी, थानाध्यक्ष प्रभाकर पाठक, दारोगा अखिलेश कुमार मिश्रा, ज्वाला सिंह, मनीष कुमार, अभिनव कुमार दुबे, मुकेश कुमार, श्वेता कुमारी, रबिना रिजवी व जितेन्द्र प्रसाद सिंह शामिल थे।