Vande Bharat: चकिया स्टेशन के पास वंदे भारत एक्सप्रेस पर मारा गया था पत्थर, तीन किशोर पकड़े गए
बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल ने वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर मारने वाले तीन किशोरों को निरुद्ध किया है। ये घटना चकिया के पास हुई थी जिससे ट्रेन की बोगी का शीशा टूट गया था। सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जानकारी के आधार पर किशोरों की पहचान की गई। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है और लोगों को ट्रेन की सुरक्षा के प्रति जागरूक कर रही है।

संवाद सहयोगी, मोतिहारी। बापूधाम मोतिहारी रेलवे सुरक्षा बल ने बुधवार को हरपुरनाग में छापेमारी कर वंदे भारत ट्रेन पर पिछले दिनों पत्थर मारने की घटना को अंजाम देने वाले तीन किशोर पकड़े गए हैं।
तीनों किशोर मेहसी और चकिया के बताए जाते हैं। छापेमारी टीम का नेतृत्व बापूधाम आरपीएफ पोस्ट के कमांडर भरत प्रसाद कर रहे थे। जबकि टीम आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर रमेश कुमार, चकिया आरपीएफ आउट पोस्ट के सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार झा, जवान राजेश कुमार सिंह आदि शामिल थे।
पकड़े गए तीनों किशोरों ने तीन अगस्त की शाम चकिया आउटर सिग्न के समीप पाटलिपुत्र से गोरखपुर जा रही गाड़ी संख्या- 26501 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर मार दिया था। जिससे ट्रेन की बोगी संख्या सी-03 का शीशा टूट गया था।
किसी को नहीं लगी चोट
इस घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं लगी थी। बापूधाम रेलवे सुरक्षा बल ने तीनों किशोर को वंदे भारत एक्सप्रेस में लगे क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे के फुटेज से पहचान किया। उसके बाद स्थानीय इंटेलिजेंस के सूचना के बाद निरुद्ध किया है।
मामले में आरपीएफ आवश्यक कार्रवाई कर रही है। बता दे कि वंदे भारत ट्रेन पर अबतक आधा दर्जन बार पत्थर मारने की घटना हुई है। जिसमें आरपीएफ ने चार घटनाओं का उद्भेदन कर आराेपितों को पकड़ लिया है।
हैरत की बात है कि इन चारों घटनाओं को नाबालिगों ने अंजाम दिया है। आरपीएफ की टीम मामले में कार्रवाई करने के साथ-साथ लोगों को ट्रेन की सुरक्षा के प्रति जागरूक भी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।