Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Enumeration Bihar: बिना डाक्यूमेंट के प्रपत्र जमा करने वालों के नाम भी पब्लिकेशन में जुड़ेंगे, राहत की खबर

    Enumeration Bihar Enumeration Bihar भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए दस्तावेज जरूरी नहीं हैं सिर्फ प्रपत्र पर हस्ताक्षर जरूरी है। उन्होंने राजनीतिक दलों से भी सहयोग मांगा। पूर्वी चंपारण में 3689848 मतदाता हैं। 3511 मतदान केंद्र हैं। बीएलओ और वालंटियर्स गणना प्रपत्र वितरण और संग्रहण में लगे हैं।

    By Sanjay Kumar Singh Edited By: Ajit kumar Updated: Sun, 06 Jul 2025 04:02 PM (IST)
    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण आर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी। Enumeration Bihar: भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने कहा कि अगर कोई मतदाता जरूरी डाक्यूमेंट नहीं देता है और प्रपत्र पर अपना हस्ताक्षर कर प्रपत्र उपलब्ध करा देता है तो ड्राफ्ट पब्लिकेशन में उसका नाम हर हाल में जोड़ना है। जरूरी दस्तावेजों में से कोई एक बाद में भी प्राप्त किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इस कार्य में राजनीतिक दलों के द्वारा नियुक्त बूथ लेवल एजेंट (बीएलए) को भी इंगेज किया जाए। उनके साथ भी बैठक कर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से इस कार्य में सहयोग प्राप्त किया जाए। उन्होंने कहा कि वितरित गणना प्रपत्र छूटना नहीं चाहिए और ना ही कहीं खोना चाहिए, उसे हर हाल में सुरक्षित रखना होगा।

    वे शनिवार को मोतिहारी स्थित जिला अतिथि गृह के सभागार में विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा के दौरान बोल रहे थे। समीक्षा बैठक में पूर्वी चंपारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पश्चिम चंपारण के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार के अलावा दोनों जिले के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी शामिल हुए।

    समीक्षा के दौरान दोनों जिलाें के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा बारी-बारी से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अभी तक के पुनरीक्षण कार्य की प्रगति की जानकारी दी गई। इस क्रम में डीएम पूर्वी चंपारण के द्वारा बताया गया कि जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में यह कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 3689848 है। जबकि वर्तमान में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 3511 है।

    सभी मतदान केंद्रों के लिए बीएलओ की नियुक्ति की गई है। सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में कार्यरत हैं। अभी तक बीएलओ के माध्यम से लगभग 90 प्रतिशत से अधिक गणना प्रपत्र का वितरण किया जा चुका है। डीएम ने बताया कि अभी तक जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों से छह लाख से अधिक गणना प्रपत्र का कलेक्शन भी कर लिया गया है। इनमें से एक लाख से अधिक गणना प्रपत्र को बीएलओ एप के माध्यम से तथा 2085 गणना प्रपत्र नागरिकों के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर अपलोड भी किया जा चुका है।

    बीएलओ को सहयोग करने के लिए इस कार्य में जिले में कुल 11913 वालंटियर्स को लगाया गया है। इनमें विकास मित्र, पंचायत सेवक, टोला सेवक, एनएसएस, एनसीसी, जीविका एवं अन्य संगठनों के सदस्य शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इसमें से प्रशासनिक स्तर पर 5049 वालंटियर्स एवं गैर प्रशासनिक स्तर के 6464 वालंटियर्स कार्यरत हैं, जो डोर टू डोर भ्रमण कर प्रपत्रों को कलेक्ट कर रहे हैं एवं बीएलओ को उपलब्ध करा रहे हैं।

    उन्होंने बताया कि अपलोडिंग के कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने के लिए सभी प्रखंड मुख्यालय में सेंट्रलाइज्ड व्यवस्था बनाई गई है, जहां कार्यपालक सहायकों से अपलोडिंग का कार्य कराया जा रहा है। प्रत्येक बीएलओ को प्रतिदिन कम से कम 100 फार्म एप के द्वारा अपलोड करने का निर्देश दिया गया है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार इस कार्य को पूर्ण कर लिया जाएगा। इस क्रम में उप निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार के द्वारा जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की भी जानकारी प्राप्त की गई।

    उनके द्वारा जिले में चल रहे गहन पुनरीक्षण के कार्य की प्रशंसा की गई। इस कड़ी में पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी के द्वारा पश्चिम चंपारण में किए जा रहे कार्यों की संपूर्ण जानकारी दी गई। पश्चिम चंपारण जिले के सभी विधानसभाओं के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे। इस अवसर पर नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव एवं दोनों जिला के उप निर्वाचन पदाधिकारी भी उपस्थित थे।