गोरखपुर से दवा लेकर आते समय सिवान से अगवा पूर्वी चंपारण के दवा व्यवसायी डुमरियाघाट में मुक्त, इस तरह मिली सफलता
सिवान रेलवे स्टेशन से अगवा हुए मोतिहारी के दवा व्यवसायी पंकज कुमार उर्फ गोल्डन को डुमरियाघाट पुलिस ने एक ढाबे से सकुशल मुक्त कराया। गोड़िया कोठी थानाक ...और पढ़ें

संवाद सहयोगी, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। सिवान रेलवे स्टेशन से अगवा इसी जिले के गोरिया कोठी थानाक्षेत्र के गोड़ियाकोठी निवासी दवा व्यवसायी पंकज कुमार उर्फ गोल्डन को डुमरियाघाट पुलिस ने शुक्रवार की रात थानाक्षेत्र के एक ढाबा से सकुशल मुक्त करा लिया।
दो दिन पहले ओमनी वैन पर सवार गोड़ियाकोठी थाना क्षेत्र निवासी गोल्डन का अपहरण बदमाशों ने कर लिया था। पुलिस दबिश व लगातार छापेमारी के बाद बदमाश डुमरियाघाट थाना क्षेत्र के ढाबा के पास रुके थे। बदमाशों ने हाथ बांधकर उक्त युवक को गाड़ी में रखा हुआ था।
इसी बीच मौके पर पहुंची डुमरियाघाट थाना की पुलिस ने व्यवसायी को मुक्त कराकर सिवान पुलिस को सौंप दिया। बताया गया है कि पंकज दवा व्यवसायी हैं। वो चार सितंबर की सुबह गोरखपुर से दवा लेकर सिवान स्टेशन पर उतरे थे।
इसी दौरान ओमनी वैन पर सवार चार बदमाशों ने सुबह करीब 3:00 बजे उनका अपहरण कर लिया था। इस संबंध में व्यवसायी के पिता ने प्राथमिकी कराई थी। घटना के बाद से सिवान पुलिस लगातार व्यवसायी की खोज कर रही थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।