Updated: Sat, 12 Jul 2025 08:59 PM (IST)
मोतिहारी के अगरवा मोहल्ले में एक बाइक सवार बदमाश ने इंटर के छात्र अंकुश कुमार को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज से बदमाश की पहचान कर ली है जिसकी पहचान मधुबन निवासी दीपांशु कुमार के रूप में हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, मोतिहारी। शहर के अगरवा मोहल्ला स्थित चिकनी घाट के पास शनिवार की शाम को बाइक सवार एक बदमाश ने इंटर के एक छात्र को गोली मार दी। गोली छात्र के पेट में लगी है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
घटना की सूचना पर पहुंचे नगर थाना के पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन कुमार व अपर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार पांडे ने घटनास्थल से सटे इलाकों में लगे क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरों के फुटेज से बदमाश की पहचान कर उसकी खोज कर रहे हैं।
जख्मी छात्र पकड़ीदयाल थाना के धनौजी गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार सिंह के पुत्र अंकुश कुमार (16) के रूप में की गई है। वह अपने एक रिश्तेदार के घर पर रहकर पढ़ाई करता है। इस बार इंटर की परीक्षा देने वाला है।
इस बीच वह शनिवार की शाम घर से निकलकर पैदल बाजार जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार एक बदमाश आया व गोली मारकर फरार हो गया।
जख्मी हालत में उसके ही गांव के निवासी सचिन यादव ने उसे अस्पताल पहुंचाया व छात्र के स्वजनों को फोन पर सूचना दी।
पुलिस ने बताया कि गोली मारने वाले बदमाश की पहचान कर ली गई है। वह मधुबन थाना के मधुबन का निवासी दीपांशु कुमार है। इसकी खोज की जा रही। जख्मी के पिता ने बताया कि उनका या उनके परिवार का किसी से कोई विवाद नहीं है। गोली क्यों मारी गई इसकी जानकारी नहीं मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।