कोटवा में मिले छह पॉजिटिव, गांव को किया सील
मोतिहारी । कोटवा प्रखंड के कोटवा गांव में गुरुवार को छह कोरोना संक्रमित मिलने से गांव
मोतिहारी । कोटवा प्रखंड के कोटवा गांव में गुरुवार को छह कोरोना संक्रमित मिलने से गांव में सामुदायिक संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव को सील कर दिया है। जानकारी के अनुसार गांव के वार्ड 4, 5 और 6 में कोरोना के छह संक्रमित मिले हैं। प्रशासन ने कोटवा गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। सूचना पर गुरुवार को बीडीओ सीमा कुमारी, सीओ इन्द्रासन साह, पीएचसी के विनय कुमार सहित कई कर्मचारियों ने गांव में पहुंच कर बांस और बल्ला लगा कर तीन वार्डों को सील कर दिया। साथ ही मेडिकल टीम को सतर्क कर दिया गया है। सीओ ने बताया कि आम लोगों को सतर्क रहने तथा सरकारी निर्देशों का पालन करने को कहा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।