Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेगा ब्लाक लेकर बदला गया छह किलोमीटर रेलवे ट्रैक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 14 Oct 2018 06:33 PM (IST)

    बापूधाम मोतिहारी सहायक मंडल इंजीनियर अर्जुन ¨सह के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर रविवार को चार घंटों का मेगा ब्लॉक लेकर मोतीपुर स्टेशन से मझौलिया स्टेशन के बीच ट्रैक उन्नयन कार्य संपन्न कराया गया।

    मेगा ब्लाक लेकर बदला गया छह किलोमीटर रेलवे ट्रैक

    मोतिहारी। बापूधाम मोतिहारी सहायक मंडल इंजीनियर अर्जुन ¨सह के नेतृत्व में मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड पर रविवार को चार घंटों का मेगा ब्लॉक लेकर मोतीपुर स्टेशन से मझौलिया स्टेशन के बीच ट्रैक उन्नयन कार्य संपन्न कराया गया। इस क्रम में 6 किलोमीटर रेल पटरी और स्लीपर बदला गया। जबकि पै¨कग मशीन से ट्रैक मजबूती के लिए ट्रैक के नीचे गिट्टी पै¨कग की गई। जबकि पुराना प्वाईंट को बदलकर रेल पटरियों के ज्वाईंट प्वाईंट पर बे¨ल्डग कार्य भी संपन्न कराया गया। ट्रैक उन्नयन कार्य में सेक्शन इंजीनियर कार्य रेलपथ पप्पू ¨सह, हरिनंदन राम, सुभाष कुमार, मनीष कुमार और सुगौली के सेक्शन इंजीनियर रेल पथ ओमप्रकाश ¨सह सहयोग कर रहे थे। बता दें कि रेलखंड पर ट्रैक उन्नयन कार्य संपन्न हो जाने के बाद ट्रेनों की स्पीड 110 से 120 किलोमीटर की रफ्तार की हो जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    --------------

    दो सवारी ट्रेन रद, नियंत्रित कर चलाई गई एक्सप्रेस रेलखंड पर मेगा ब्लॉक के कारण रेलखंड पर 4 घंटे तक परिचालन बाधित रहा। इसको लेकर 55225, 55226, 33211 और 55212 सवारी ट्रेन रद रही। वहीं एक्सप्रेस और सवारी ट्रेनों का परिचालन नियंत्रित कर किया गया। जानकारी के मुताबिक सुबह 9.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक रेलखंड पर ट्रैक उन्नयन कार्य संपन्न हुआ। जिसके कारण 75260 नरकटियागंज- मुजफ्फरपुर डाउन डेमू सुगौली तक ही चलाया गया। जबकि रक्सौल-हावड़ा 120 मिनट नियंत्रित कर परिचालन कराया गया। वहीं डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर से जीवधारा के बीच 45 मिनट नियंत्रित कर चलाया गया। जबकि आनंद विहार-मुजफ्फरपुर डाउन सप्तक्रांति एक्सप्रेस को जीवधारा-महवल स्टेशन के बीच 120 मिनट नियंत्रित कर परिचालन कराया गया।

    comedy show banner
    comedy show banner