Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरेराज में भव्य झांकी के साथ श्रावणी मेले का समापन

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Aug 2022 11:36 PM (IST)

    अरेराज में सावन के पांचवें व अंतिम शुक्रवार को सोमेश्वर नाथ महादेव के दर्शन व पूजन के लिए स्थानीय नगरवासियों की भीड़ लगी रही। वही अरेराज नगर पंचायत के श्रद्धालुओं ने गंडक नारायणी नदी के विनटोली घाट से जलबोझी कर पंचमुखी शिवलिग का अभिषेक किया।

    Hero Image
    अरेराज में भव्य झांकी के साथ श्रावणी मेले का समापन

    मोतिहारी । अरेराज में सावन के पांचवें व अंतिम शुक्रवार को सोमेश्वर नाथ महादेव के दर्शन व पूजन के लिए स्थानीय नगरवासियों की भीड़ लगी रही। वही अरेराज नगर पंचायत के श्रद्धालुओं ने गंडक नारायणी नदी के विनटोली घाट से जलबोझी कर पंचमुखी शिवलिग का अभिषेक किया। नगरवासी नमस्कार कांवरिया संघ के बैनर तले भोले भंडारी की झांकी की प्रस्तुति की गई। उक्त कांवरिया संघ द्वारा भगवान भोले भंडारी, नंदी व भूत-प्रेत आदि का दृश्य प्रस्तुत किया गया। इस आकर्षक झांकी के साथ एक माह से चल रहा श्रावणी मेला का समापन हो गया। नमस्कार कांवरिया संघ के श्रवण दास, सूरज कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र कुमार उर्फ मंटु दुबे के सहयोग से प्रत्येक वर्ष सावन पूर्णिमा के दिन उक्त झांकी का आयोजन कर जलबोझी कर अभिषेक किया जाता रहा है। विगत दो वर्ष कोरोना के चलते आयोजन नहीं हो सका था। इस बार की झांकी पूरे सावन मास में आनेवालों में अब्वल रहा है। जिसको आम लोगों द्वारा काफी सराहा गया। वही जल बोझी करने गए कांवरिया भक्तों को नगर पंचायत के मुख्य पार्षद द्वारा मुख्य चौक पर शर्बत व लस्सी पिलाकर मंदिर के लिए विदा किया गया। अनुमंडल प्रशासन, मंदिर प्रबंधन, एनसीसी कैडेट व पुलिस प्रशासन के प्रयास से एक माह का यह मेला शांतिपूर्ण रहा। अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, डीएसपी रंजन कुमार, महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी के संयुक्त प्रयास से इस वर्ष सावन मेला में चोर उच्चकों की नहीं चली। श्रद्धालु भक्त कड़ी सुरक्षा के बीच सावन भर दर्शन पूजन करते रहे। पदाधिकारी द्वय ने सावन मेला शांतिपूर्ण संपन्न होने पर पुलिस पदाधिकारी, मजिस्ट्रेट, मीडिया, एनसीसी कैडेट के साथ-साथ स्थानीय स्वयंसेवी संस्था व आम लोगों को साधुवाद दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner