शिवहर से जुड़ी फेनहारा, मधुबन व पताही की सीमाएं सील
शिवहर जिले के गढ़वा गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद शिवहर से जुड़ी जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई है। फेनहारा पताही मधुबन तेतरिया आदि जगहों पर सड़क पर बांस-बल्ले लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई है।
मोतिहारी । शिवहर जिले के गढ़वा गांव में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद शिवहर से जुड़ी जिले की सभी सीमाएं पूरी तरह सील कर दी गई है। फेनहारा, पताही, मधुबन, तेतरिया आदि जगहों पर सड़क पर बांस-बल्ले लगाकर आवाजाही बंद कर दी गई है। इनमें से अधिकांश जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की स्थायी प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने बताया कि शिवहर से जुड़ी जिले की सीमाओं पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। वहां के एसडीएम, प्रखंड विकास पदाधिकारी व संबंधित थानों की पुलिस को कड़ी हिदायत दी गई है कि किसी भी परिस्थिति में शिवहर से पूर्वी चम्पारण के बीच अनाधिकृत आवागमन नहीं होना चाहिए। यहां बता दें कि बुधवार को शिवहर के गढ़वा गांव में पूर्वी चम्पारण के फेनहारा प्रखंड निवासी एक युवक में कोरोना पाजीटिव पाया गया था। इसको लेकर प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी सतर्कता बरत रही है।
फेनहारा में बुधवार की दोपहर में जैसे ही खबर आई कि प्रखंड क्षेत्र के गवंद्री टोला पोखरिया का एक युवक में मुंबई से शिवहर आने के दौरान कोरोना पाजीटिव पाया गया है आनन फानन में प्रखंड क्षेत्र से शिवहर को जोड़ने वाली सभी सड़क पर आवागमन ठप कर दिया गया। अंचलाधिकारी बिजेंद्र कुमार सिंह व प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश कुमार सिंह व विभिन्न पंचायत के मुखियों के सहयोग से बॉर्डर वाले इलाके को पूर्णत: सील करा दिया तथा वहां मजिस्ट्रेट की तैनात कर दी गई। शिवहर को जोड़ने बॉर्डर ताजपुर में बीईओ श्रीकांत, नया गांव बॉर्डर पर जेई अमित पासवान, कोदरिया बॉर्डर पर अनिल कुमार को मजिस्ट्रेट के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है।
मधुबन में शिवहर की सीमा से जुड़ी आठ जगहों पर जिला प्रशासन ने सशस्त्र बलों के साथ स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किया है। मधुबन-शिवहर बार्डर पर बंजरिया पुल के पास, कौड़िया व देल्हों में भी शिवहर से जुड़ने वाले ग्रामीण पथों को जामकर चौकीदार तैनात कर दिया गया। एनएच 104 स्थित कृष्णानगर-शिवहर-फेनहारा बार्डर पर बैरीकेटिग कर चौकीदार को तैनात किया गया है।
-----------
पैदल आवाजाही पर भी रोक पताही, संस : जिलाधिकारी के निर्देश पर गुरुवार को पूर्वी चंपारण व शिवहर सीमा से लगे सभी गांव को पुलिस ने सील कर दिया। पकड़ीदयाल डीएसपी दिनेश कुमार पांडेय ने बताया कि शिवहर जिला से पैदल आवाजाही पर भी रोक लगा दी गई हैं। उन्होंने लोगों से इस विपदा की घड़ी में संयम और धैर्य बरतने की अपील की है। कहा है कि इससे डरने की जरूरत नहीं है। लोगों को शारीरिक दूरी का हर हाल में पालन करना चाहिए। शिवहर सीमा से सटे देवापुर, जिहुली, सुगापीपर, कोदरिया बेलहीराम में मुख्य सड़क सील कर दिया गया हैं। यहां पर फोर्स के साथ स्थानीय चौकीदार के साथ पेट्रोलिग पार्टी को भी लगातार निगरानी करने का निर्देश दिया गया है। इस दौरान अंचल अधिकारी रोहित कुमार, बीडीओ मनोज कुमार, पताही थानाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद, पचपकड़ी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, मुखिया वेदानंद झा, मुखिया अजेय सिंह, उपमुखिया उमेश साह, ग्रामीण चौकीदार जनार्दन मंडल आदि सक्रिय रहे।
----------
एसडीओ ने लिया जायजा
तेतरिया, संस : नरहा और सेमराहा मे भी शिवहर जानेवाली सड़क पर बांस बल्ला लगाकर प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। एसडीओ पकड़ीदयाल मेधावी राजेपुर थानाध्यक्ष प्रदीप राम व सीओ पवन कुमार श्रीवास्तव ने भी यहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
-----
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।