मिथिलेश, सुमित, विश्वजीत, नवा•ा, शालू, रबिता, कोमल बने स्वर्ण विजेता
मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिग एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता के अंड

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिला साइक्लिग एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्लो साइकिल रेस प्रतियोगिता के अंडर-13 बालक वर्ग में मिथिलेश कुमार, अंडर-15 में सुमित कुमार, अंडर-17 में विश्वजीत कुमार, अंडर-19 में नवा•ा खान स्वर्ण पदक विजेता बनेद्य जबकि बालिका वर्ग में अंडर-15 में शालू कुमारी स्वर्ण, आकृति कुमारी रजत, प्रीति कुमारी कांस्य पदक, अंडर-17 में रबिता कुमारी स्वर्ण, तुलसी कुमारी रजत, ़खुशी कुमारी रजत, अंडर-19 में कोमल कुमारी स्वर्ण, अरुणा गिरी रजत, रोशनी कुमारी साह कांस्य, अंडर 13 बालक में आदित्य कुमार रजत, ऋषभ कुमार कांस्य, अंडर 15 में कुंदन कुमार रजत, रविकेश कुमार कांस्य, अंडर 17 में अखलाक अहमद रजत, अभिनय जायसवाल कांस्य, अंडर 19 में रॉबिन कुमार रजत, इम्तेया•ा आलम कांस्य पदक विजेता हुएद्य रविवार को स्थानीय जिला स्कूल के स्टेडियम में आयोजित प्रतियोगिता का उद्घटान 25 बिहार बटालियन एनसीसी के कमांडिग अफसर कर्नल प्रवीण देव, एडम अफसर विक्रांत दीक्षित व अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद कर्नल श्री देव, एडम अफसर, उप विकास आयुक्त कमलेश सिंह, नगर थाना की इंस्पेक्टर गौरी कुमारी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। मौके पर कर्नल श्री देव ने कहां कि जीवन में खेल का का़फी महत्वपूर्ण स्थान हैद्य हत के ²ष्टिकोण से साइकिलिग का़फी बेहतर है। प्रतियोगिता में कई सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल के छात्र-छात्राओं ने का़फी संख्या में भाग लिया और खेल प्रतिभा का प्रदर्शन कियाद्य एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर अशोक कुमार, सचिव सिद्धार्थ वर्मा ने अथितियों का स्वागत शॉल, बुके और मेमोंटो प्रदान कर कियाद्य स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक विजेताओं को डॉक्टर चंद्र सुभाष और हेना चंद्रा ने ट्रॉफी प्रदान कियाद्य इस अवसर पर कई खेल में राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रौशन करने वाले खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गयाद्य प्रतियोगिता के दौरान कम्पटीशन डायरेक्टर आदित्य कुमार, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, केशव कृष्णा, कोषाध्यक्ष दीपक कश्यप, मनीष रंजन, माउंट लिटरा जी स्कूल के मैनेजिग डायरेक्टर शुभम गुप्ता, नईम सर जिला स्वर्णकार कल्याण महासंघ के उपाध्यक्ष दीपक सर्राफ, धीरज कुमार, विनय कुमार, डॉक्टर विकास चंद्र, वरीय खिलाड़ी शैलेन्द्र मिश्र बाबा, मनोज कनौजिया, भानू, पवन कुमार, सुधीर कुमार, दीपक गुप्ता, पंकज वर्मा, संगीता सहित कई खिलाड़ी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।