शव को गलाने के लिए डाला गया नमक
मोतिहारी। जिले के आदापुर थानाक्षेत्र के मूर्तिया गांव में दोहरे हत्याकांड के बाद शवों के साथ किए गए
मोतिहारी। जिले के आदापुर थानाक्षेत्र के मूर्तिया गांव में दोहरे हत्याकांड के बाद शवों के साथ किए गए व्यवहार मानवता को शर्मसार करनेवाले हैं। पुलिस द्वारा की गई पड़ताल में शव को दफनाने वाले स्थान से नमक होने का प्रमाण मिला है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि शवों को गलाने के लिए हत्यारों ने नमक डाल दिया था। ताकि किसी भी सूरत में शवों की पहचान नहीं हो सके। शवों को बेहद खराब स्थिति में बरामद करने के बाद पुलिस अब उनकी फारेंसिक जांच करा रही है। शवों को मुजफ्फरपुर भेजा गया है। वहीं इस मामले में डीएनए टेस्ट भी कराने की प्रक्रिया की जा रही है। ताकि यदि बाद में कोई दावेदार सामने आता है तो उसके डीएनए से मारे गए युवक व युवती के डीएनए का मिलान किया जा सके।
इस पूरे प्रकरण में ग्रास रूट पर पुलिस का कमजोर सूचना तंत्र सामने आया है। शवों के पेड़ से लटकते होने की तस्वीर वायरल होने के बाद अचानक से शव गायब हो गए। बावजूद इसके कि एक शव कंकाल बनने के अंतिम दौर में था तो दूसरे पेड़ से लटकते युवक के शव से मांस के लोथड़े जमीन पर गिर रहे थे। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि घटना को अंजाम देनेवालों की एक पूरी टीम काम कर रही थी और फिर शवों के स्थान मूर्तिया गांव की छोटी झाड़ियों से हटाए गए। एसपी को जब इस मामले की भनक लगी तो न सिर्फ उन्होंने थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। बल्कि चौकीदार जियालाल पासवान के भी निलंबन का प्रस्ताव डीएम को भेजा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दोनों शवों का डीएनए टेस्ट करा रही है। ताकि भविष्य में जब इस मामले में लोग पकड़े जाएं तो मारे गए लोगों की पहचान सुनिश्चित की जा सके। पुलिस ने इसके लिए आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।