बापूधाम मोतिहारी स्टेशन के आरएमएस में भी राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री शुरु
75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डाकघर का तिरंगा अब लोगों के घरों की छत पर लहराएगा। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत डाकघरों में तिरंगा की बिक्री शुरू कर दी गई है। प्रधान डाकघर मोतिहारी में 15 हजार तिरंगे झंडे भेजे गए हैं जिसे लोग अपने घर पर लगाने के लिए मात्र 25 में खरीद सकेंगे।

मोतिहारी । 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डाकघर का तिरंगा अब लोगों के घरों की छत पर लहराएगा। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत डाकघरों में तिरंगा की बिक्री शुरू कर दी गई है। प्रधान डाकघर मोतिहारी में 15 हजार तिरंगे झंडे भेजे गए हैं जिसे लोग अपने घर पर लगाने के लिए मात्र 25 में खरीद सकेंगे। उप डाकघरों में वितरण के लिए भी तिरंगे झंडों को भेजने की व्यवस्था की गई है। इस उपलक्ष्य में रेल डाक सेवा मुजफ्फरपुर यू डिवीजन के अंतर्गत मोतिहारी इंट्रा सर्किल हब मोतिहारी स्टेशन पर तिरंगे की बिक्री की व्यवस्था तथा सेल्फी प्वाइंट बनाया गया है जहां जाकर लोग अपनी फोटो खिचवा आ•ादी के अमृत महोत्सव का आनंद ले सकते हैं । डाक कर्मियों द्वारा अपने परिजनों और आस-पड़ोस के लोगों को भी इस अभियान से जुड़ने और अपने घर की छत पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस मौके पर रेल डाक निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया की प्लेटफार्म संख्या एक के बाहरी ओर डाक बुकिग काउंटर पर तिरंगे की बिक्री आरंभ है। जहां से लोग मात्र 25 देकर तिरंगा खरीद सकते हैं । यह तिरंगा आजादी के अमृत महोत्सव पर डाकघरों में तथा लोगों के घरों पर लहराएगा। हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता अभियान में राहुल प्रियदर्शी, सुजय कुमार आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ की बैठक
मोतिहारी : राष्ट्रीय बचत अभिकर्ता संघ की एक अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय ने की और संचालन सचिव शैलेश कुमार ने किया। बैठक में संघ के वक्ताओं ने बताया कि डाक अभिकर्ताओं को अपनी अनुज्ञप्ति नवीकरण कराने में एनएसी कार्यालय के कर्मचारियों द्वारा आर्थिक दोहन किया जा रहा है। डाकघर के कर्मियों द्वारा महिला डाक अभिकर्ताओं उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने डाक अधीक्षक और डाकघरों में वर्षो से जमे डाक कर्मियों के तबादला करने की मांग की। बैठक में अपने समस्याओं के निदान को लेकर जल्द ही पीएमजी से मिलकर समस्या रखने पर विचार किया गया। मौके पर दीपक कुमार गुप्ता, परेश नाथ मिश्र, सुधीर कुमार, निर्मला पांडेय, सरोज देवी, पूनम कुमारी, अनिल कुमार, सरोज कुमार श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, मनोहर कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।