Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रक्सौल से पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के आरपीएफ पोस्ट की होगी निगरानी

    मोतिहारी। भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित ए ग्रेड दर्जा प्राप्त रक्सौल रेलवे स्टेशन पर अब आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट की पदस्थापना की गई है।

    By JagranEdited By: Updated: Wed, 08 Jan 2020 06:13 AM (IST)
    रक्सौल से पूर्वी व पश्चिमी चंपारण के आरपीएफ पोस्ट की होगी निगरानी

    मोतिहारी। भारत-नेपाल सीमा पर अवस्थित ए ग्रेड दर्जा प्राप्त रक्सौल रेलवे स्टेशन पर अब आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट की पदस्थापना की गई है। यह कदम रेलवे ने सीमा की संवेदनशीलता को देखते हुए उठाया है। समस्तीपुर मंडल में यह दूसरा पोस्ट सृजित किया गया है। मंडल मुख्यालय में पूर्व से यह पोस्ट संचालित था। इस नए पोस्ट के सृजन होने के बाद से अब मंडल में दो पद होंगे। नए एसी को एक सप्ताह के अंदर योगदान देने को कहा गया है। मुंबई के उपनगरीय महालक्ष्मी आरपीएफ पोस्ट से स्थानांतरित कर मिथिलेश कुमार राय को यहां योगदान देने को कहा गया है। बताया जाता है कि ट्रेनों, यात्रियों व परिसंपत्ति की सुरक्षा बेहतर ढंग से मॉनीटरिग की जाएगी। वहीं बड़ी घटनाओं को देखते हुए वरीय अधिकारियों को दूरभाष पर सूचना दी जाती थी। अब नए नियम से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। साथ ही भारत-नेपाल की सीमा लगभग 1780 किलोमीटर एक-दूसरे को जोड़ती है। बीते एक साल के अंदर दस विदेशी नागरिकों को रक्सौल आव्रजन कार्यालय के अधिकारियों ने गिरफ्तार किया गया है। जो भारत-नेपाल की खुली सीमा का फायदा उठाकर भारत से नेपाल व नेपाल से भारत आते-जाते थे। रेलवे के अधिकारियों ने संभावना जताई है कि देश विरोधी ताकते ट्रेन से देश के विभिन्न कोने तक सफर करते है। मंडल के अधिकारियों ने संवेदनशीलता को देखते हुए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा था। पत्र के आलोक में बोर्ड के अध्यक्ष अरुण कुमार ने इस पोस्ट की स्वीकृति प्रदान की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बयान

    पूर्वी व पश्चिमी चंपारण परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पोस्ट एसी के कार्यक्षेत्र के अधीन होंगे।

    - अंशुमान त्रिपाठी, आरपीएफ कमांडेंट, समस्तीपुर