माइक्रोफाइनेंस कर्मी से हुई लूट का पर्दाफाश, राजेपुर में आग्नेयास्त्र के साथ तीन शातिर गिरफ्तार
राजेपुर पुलिस ने हथियार के साथ तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पिस्तौल कारतूस मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल जब्त की गई है। बदमाशों ने नकरदेवा में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से 79 हजार रुपये लूटे थे। पुलिस अधीक्षक ने एसआईटी का गठन किया था जिसके बाद वाहन जांच के दौरान ये अपराधी पकड़े गए।
संवाद सहयोगी, तेतरिया(पूर्वी चंपारण)। राजेपुर पुलिस ने तीन शातिर बदमाशों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया है। उनके पास से दो सेलफोन, एक बाइक भी जब्त किया गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी होने के साथ ही थानाक्षेत्र के नकरदेवा में माइक्रो फाइनेंस कर्मी से हथियार के बल पर हुई हजारों की लूट के मामले का भी पर्दाफाश कर लिया गया है।
गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक देशी पिस्तौल, कारतूस भी जब्त की गई है। उनके पास से जब्त बाइक का उपयोग लूट में किया गया था। साथ ही जिन कपड़ों में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया था, उनमें से भी कुछ जब्त किए गए हैं।
यह जानकारी देते हुए पकड़ीदयाल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार चंदन ने बताया कि 29 जुलाई को नकरदेवा तीन मुहानी के पास बाइक सवार बदमाशों ने माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी सुबोध कुमार से हथियार के बल पर 79 हजार 180 रुपये लूट लिए थे।
इसको लेकर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने डीएसपी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (एसआइटी) का गठन किया था। इस बीच पुलिस टीम गुरुवार की शाम वाहन जांच के दौरान बाइक सवार तीन संदिग्ध युवकों को पकड़ा। कड़ी पूछताछ में तीनों लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकारी।
बदमाशों के पास से कर्मी से लूटे गए आधार कार्ड आदि मिला। बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में नकरदेवा गांव निवासी भूषण कुमार, राजेपुर के अभिषेक कुमार व दीपक कुमार है। बताया जाता है कि भूषण पहले भी आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है।
छापेमारी में पकड़ीदयाल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ राजेपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, अपर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार उपाध्याय, चन्दन कुमार, रामपुकार यादव व पुलिस के जवान शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।