नेपाल मेडिकल कॉलेज प्रवेश परीक्षा में सफल हुआ रक्सौल का छात्र
मोतिहारी। रक्सौल शहर के तुमड़िया टोला निवासी ज्ञानप्रकाश ने धरान मेडिकल कॉलेज नेपाल के प्रवेश परीक्षा में सफल होकर भारत की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
मोतिहारी। रक्सौल शहर के तुमड़िया टोला निवासी ज्ञानप्रकाश ने धरान मेडिकल कॉलेज नेपाल के प्रवेश परीक्षा में सफल होकर भारत की तरफ से प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उसकी सफलता पर परिजनों में खुशी का माहौल है। ज्ञानप्रकाश शिक्षक अच्युतानन्द झा का पुत्र है। उनके पिता अब इस दुनिया में नहीं है। शहर के तुमडिया टोला निवासी ज्ञान प्रकाश ने अपनी सफलता को अपनी पिता को समर्पित किया है। दैनिक जागरण से बातचीत में उसने बताया कि मेरे पिताजी की हार्दिक इच्छा थी कि मैं डॉक्टर बनकर गरीबों की सेवा करूंगा। उनके निधन के बाद से मैंने यह ठान लिया था कि अपने पिता के इच्छा को हर हाल में पूरा करूंगा। माता, परिजन व गुरुजनों के आशीर्वाद से सफलता प्राप्त हुई है। प्रारंभिक शिक्षा आदर्श शिशु शिक्षालय और न्यू पशुपति विद्यालय से पुरा कर स्नातक की पढ़ाई केसीटीसी कॉलेज से पूरा किया है। इसके बाद मेडिकल की तैयारी पटना और फिर कोटा में रहकर की है। छात्रों को अपने संदेश में बताया है कि कड़ी मेहनत और लगन से सफलता हासिल की जा सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।