Ramlala Tilkotsav: रक्सौल पहुंची भगवान राम की तिलकोत्सव यात्रा का हुआ भव्य स्वागत
अयोध्या में 18 नवंबर को होने वाले प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव के लिए माता सीता की नगरी नेपाल के जनकपुर धाम से तिलकोत्सव यात्रा निकल चुकी है। यात्रा का रक्सौल में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद सह राष्ट्रीय बजरंग दल रक्सौल इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा भगवा गमछा एवं फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। आगामी 6 दिसंबर को जनकपुर में भगवान राम और सीता माता का विवाह होगा।

जासं, रक्सौल (पूर्वी चंपारण)। अयोध्या में प्रभु श्रीराम के तिलकोत्सव की तैयारियों के बीच माता सीता की नगरी नेपाल के जनकपुर धाम से तिलकोत्सव यात्रा निकल चुकी है। तिलकोत्सव यात्रा लगभग 10 बजे पर्सा जिला वीरगंज पहुंची। जिसका शहर के माई स्थान चौराहा पर वीरगंज महानगरपालिका क्षेत्र में श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। 18 नवंबर को अयोध्या में भगवान के तिलकोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
वीरगंज नेपाल में करीब दो से ढाई घंटे यात्रा रुकी रही। इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्रद्धा अनुसार अयोध्या तिलकोत्सव के लिए फल, मिठाई, कपड़ा आदि करीब 11 भार सौंपा। श्री सीताराम विवाह महोत्सव के क्रम में जनकपुर धाम से वैवाहिक पत्रिका (निमंत्रण) तथा तिलकोत्सव लेकर अयोध्या के लिए निकली यात्रा रक्सौल सीमा शुल्क कार्यालय के समीप से प्रवेश किया।
6 दिसंबर को होगा भगवान राम और सीता माता का विवाह
जनकपुर धाम की सदियों पुरानी परंपरा है कि विवाह पंचमी के दिन माता सीता और भगवान राम का शुभ विवाह आयोजित किया जाता है। इसके पहले तिलकोत्सव के लिए जनकपुर धाम से लोग आयोध्या जाते हैं। अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने के बाद पहली बार भगवान राम के तिलकोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
इस यात्रा में शामिल जनकपुर धाम मंदिर के मुख्य पुजारी राम रोशन दास ,मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश सिंह, जनकपुर के मेयर मनोज कुमार साह एवं साधु- संतों के जत्थे का भारत की धरती पर पहुंचते ही अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद सह राष्ट्रीय बजरंग दल, रक्सौल इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा भगवा गमछा एवं फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया।
भारत-नेपाल संबंधों को मिलेगी मजबूती
विभाग प्रमुख दिग्विजय पार्थ ने बताया कि यह यात्रा नेपाल और भारत के हिंदुओं के अंदर ऊर्जा भरने के लिए पर्याप्त है। यात्रा के माध्यम से भारत और नेपाल के हिंदुओं के बीच आपसी भाईचारा और रोटी-बेटी का संबंध मजबूत होगा।
रक्सौल में एसएसबी, जवान व श्रद्धालु स्वगत करते हुए
रक्सौल नेपाल से आए भार वहन की पूजा-अर्चना के बाद नारा लगाते नगर में प्रवेश करते वाहन
रक्सौल जनकपुरधाम से आए साधु-संतों के जत्थो का स्वगत करतें बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के स्वयं सेवक
माता सीता की नगरी जनकपुर से आए श्रद्धालु नगर में प्रवेश करते हुए
भगवान की तिलकोत्सव यात्रा रक्सौल अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों से निकला, जिसका स्वागत लोगों ने रामगढ़वा, सुगौली आदि जगहों में किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष अरुण कुमार, जिला कोषाध्यक्ष राधेश्याम कुमार, बजरंग दल जिला कार्याध्यक्ष नरेश कुमार, नगर अध्यक्ष सनी कुमार, सतीश कुमार, आशुतोष कुमार, राजेश कुमार, शशि कुमार,चंदन कुमार, टिंकू कुशवाहा, संदीप कुमार, विवेक पांडेय, संतोष गुप्ता, मुकेश कुमार, इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने यात्रा को सफल बनाने हेतु अपना योगदान दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।