Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar: मोतिहारी मेयर के पति ने कराई थी मेरे बेटे राजीव रंजन की हत्या, ठेकेदार की मां ने FIR में लगाया आरोप

    By Jagran NewsEdited By: Mohit Tripathi
    Updated: Mon, 21 Aug 2023 09:00 PM (IST)

    बिहार के पूर्वी चंपारण में चकिया के ठेकेदार राजीव रंजन उर्फ कन्हैया यादव हत्याकांड में पुलिस ने मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता के पति देवा ग ...और पढ़ें

    Hero Image
    Rajeev Ranjan Murder Case: ठेकेदार राजीव रंजन हत्याकांड में मोतिहारी मेयर के पति पर लगा हत्या का आरोप। (प्रतीकात्मक फोटो)

    चकिया (पूर्वी चंपारण), संवाद सहयोगी: बिहार के पूर्वी चंपारण में चकिया के ठेकेदार राजीव रंजन उर्फ कन्हैया यादव हत्याकांड में पुलिस ने मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता के पति देवा गुप्ता समेत समेत पांच नामजद और दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई में एक शूटर को गिरफ्तार किया है। प्राथमिकी ठेकेदार की मां किशोरी कुमारी ने दर्ज कराई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठेकेदार हत्याकांड में शूटर पीपराकोठी थानाक्षेत्र के पुष्कर सिंह और कोटवा थानाक्षेत्र के रूपेश सिंह, भागलपुर जेल में बंद कुड़िया निवासी शातिर कुणाल सिंह, गोविंदगंज थानाक्षेत्र के राहुल सिंह उर्फ मुखिया और मोतिहारी नगर निगम की मेयर प्रीति गुप्ता के पति व हरिकिशोर गुप्ता के पुत्र देवा गुप्ता नामजद किए गए हैं।

    एफआईआर में नामजद किये गये सभी आरोपी मोतिहारी जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शूटर रुपेश सिंह को गिरफ्तार किया है। उससे सघन पूछताछ की जा रही है।

    हत्या की प्रत्यक्षदर्शी मां ने क्या कहा

    मृतक की मां किशोरी कुमारी ने बताया है कि रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे पावर हाउस चौक पर मैं अपने बेटे राजीव रंजन के साथ सब्जी खरीद रही थी। इसी दौरान अपाची पर सवार तीन-चार लड़के बगल से गुजरे। थोड़ी दूर आगे जाकर दोबारा वापस आकर पूछने लगे कि राजीव भैया के घर जाना है।

    इस दौरान राजीव ने उनमें से दो युवक पुष्कर सिंह और रूपेश सिंह को पहचान लिया। बोला कि क्या बात है, मैं ही राजीव हूं। इतना बोलते ही पुष्कर सिंह ने राजीव के बगल में सटाकर गोली मार दी। राजीव को पहली गोली लगने के बाद पुष्कर सिंह और रूपेश सिंह ने राजीव पर दोबारा गोली चलाई।

    किशोरी कुमारी ने आगे बताया कि गोली लगने से गंभीर रूप से घायल राजीव को आनन-फानन में अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान राजीव की मौत हो गई।

    कुणाल की गिरफ्तारी व ठेका विवाद बना हत्या का कारण

    प्राथमिकी में मां किशोरी कुमारी ने बताया है कि बेटे ने कहा था कि AK-47 के साथ गिरफ्तार होने के बाद से कुणाल सिंह को लगता है कि उसकी गिरफ्तारी राजीव के इशारे पर हुई है।

    राजीव ने केसरिया में ठेकेदारी के लिए टेंडर डाला था। इससे राहुल सिंह उर्फ मुखिया और मेयर पति देवा गुप्ता को नाराजगी थी। दोनों ने टेंडर नही डालने को कहा था। इसी कारण उक्त सभी राजीव से नाराज थे। उसे जान से मारने की लगातार धमकी दे रहे थे।

    यह है पूरा घटनाक्रम

    बता दें कि रविवार की सुबह शहर के पावर हाउस चौक पर बाइक सवार दो बदमाशों ने प्रोफेसर कॉलोनी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश प्रसाद यादव व किशोरी कुमारी के बड़े बेटे ठेकेदार राजीव रंजन उर्फ कन्हैया यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

    हत्या करने के बाद बदमाश मुजफ्फरपुर की तरफ भागे थे। गोली लगने के बाद राजीव दौड़ते हुए घटनास्थल से करीब 40 मीटर दूर अपने घर चले गए थे।

    स्वजनों ने इलाज के लिए मोतिहारी के एक निजी नर्सिंग होम में पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर हुए इस हत्याकांड के बाद शहर के लोगों में दहशत है।