Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्वी चंपारण में शातिर के घर छापेमारी, हथियारों का जखीरा व कई लग्जरी वाहन जब्त, मुखिया पति गिरफ्तार

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 08:27 PM (IST)

    मोतिहारी जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में पुलिस ने शातिर बदमाश कमरूद्दीन के घर पर छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया। इस दौरान सात लग्जरी वाहनों को भी जब्त किया गया और कमरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। कमरूद्दीन पर हत्या लूट रंगदारी और अपहरण जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    जब्त हथियारों के साथ पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात व पुलिस टीम। जागरण

    संवाद सहयोगी, हरसिद्धि (पूर्वी चंपारण)। जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरारपुर पंचायत के सरिसवां गांव में शुक्रवार की शाम शातिर बदमाश कमरूद्दीन के घर पर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, सात लग्जरी वाहनों को भी जब्त किया गया है। इस दौरान मुरारपुर पंचायत की मुखिया फरजाना खातून के पति कमरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया। कमरूद्दीन उर्फ ढोलकवा के घर व आसपास के ठिकानों ने पांच पिस्तौल, एक रायफल, एक कारबाइन, एक सौ से अधिक कारतूस व सात गाड़ियां जब्त की गई हैं।

    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कमरूद्दीन का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है। पत्नी के मुखिया बनने के बाद वह भू-माफियागिरी के साथ हथियारों की खरीद-बिक्री का भी काम करता था।

    छापेमारी के दौरान कई जमीन के कागजात भी जब्त किए गए हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि शातिर बदमाश कमरूद्दीन अपने घर पर हथियारों का जखीरा रखा है। सूचना के आधार पर टीम का गठन कर सात थानों की पुलिस के साथ छापेमारी की गई।

    टीम में पुलिस उपाधीक्षक रवि कुमार, दिलीप कुमार, जितेश कुमार पांडेय, अभिनव परासर के अलावा सात थानों की पुलिस शामिल थी। वहीं, उसकी निशानदेही पर लगातार छापेमारी की जा रही है। कमरूद्दीन पर पूर्व से पूर्वी चंपारण जिले के नगर, तुरकौलिया, हरसिद्धि, छतौनी के अलावा मुंबई में भी हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण जैसे दो दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज हैं।

    कमरूद्दीन केंद्रीय कारा से न्यायालय में पेशी के लिए लाए जाने के क्रम में पुलिस अभिरक्षा से दो दशक पूर्व फरार भी हुआ था। बाद में उसकी गिरफ्तारी मोतिहारी पुलिस द्वारा मुंबई से दो वर्ष पूर्व की गई थी। फिलहाल वह जमानत पर है। एसपी ने बताया कि कमरूद्दीन के घर को भी जब्त किया जाएगा।

    जब्त वाहनों का सत्यापन किया जा रहा है। कमरूद्दीन की निशानदेही पर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही उसके घर को भी सील किया जाएगा। गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हथियारों की खरीद-बिक्री से संबंधित उसके कनेक्शन को भी खंगाला जाएगा।

    स्वर्ण प्रभात, पुलिस अधीक्षक पूर्वी चंपारण