Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने कहा, जाति जनगणना से मिलेगा विकास का नया माडल, 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को तोड़ देंगे

    राहुल गांधी ने मोतिहारी में पीएम मोदी पर निशाना साधने के साथ ही कहा बिहार की धरती आंदोलन की धरती है। उन्होंने जाति जनगणना की वकालत की जिससे विकास का नया मॉडल मिल सके। राहुल ने 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को तोड़ने और मोहब्बत की दुकान चलाने की बात कही। उन्होंने बिहार के महत्व को रेखांकित किया।

    By Sanjay K Upadhyay Edited By: Ajit kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:49 PM (IST)
    Hero Image
    वोटर अधिकार यात्रा के तहत सभा को संबोधित करते राहुल गांधी। जागरण

    संजय कुमार उपाध्याय, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। बिहार व चंपारण की धरती को आंदोलन की माटी बताते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मोतिहारी के राजा बाजार स्थित महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन के मंच से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला किया। कहा, पीएम वोट चोरी के आरोप का जवाब नहीं देते हैं। उन्हें मामले के पर्दाफाश होने का डर है। राहुल ने कहा- बिहार की जनता ने इनको हिलाकर रख दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल ने बिहार व चंपारण की धरती के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा- बिहार में जो फैलता है वह पूरे देश में फैलता है। हमें बैलेंस चाहिए। संविधान में एक व्यक्ति को एक वोट देने का ही अधिकार है। ऐसे में देश के सभी स्तरों पर सबकी भागेदारी होनी चाहिए। लेकिन आज ऐसा नहीं है।

    देश की किसी भी संस्था को लीजिए। कहीं भी दलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा, आदिवासी, अल्पसंख्यक वहां नहीं मिलेगा। हर इंडस्ट्री में मजबूत लोग बैठे हैं। देश में 500 कंपनियां हैं। कितनों में इस वर्ग के लोग हैं। प्राइवेट अस्पताल में गरीब आदमी इलाज कराने जाता है लाखों रुपये लगते हैं।

    संविधान की प्रति दिखाते हुए कहा स्वास्थ्य व शिक्षा सरकार का काम है।अस्पतालों की लिस्ट निकालिए ये अस्पताल के संचालक बड़े घरानों के लोग हैं। इसमें भी कहीं अति-पिछड़ा व गरीब नहीं मिलेगा। किसी भी क्षेत्र में देख लीजिए, कहीं भी संविधान के अनुरूप समानता नहीं है।

    हम जो भी करते हैं सोच समझकर करते हैं। हमने तेलंगाना में जाति जनगणना कराई तो पता चला कि सारे सरकारी ठेका व अन्य कामों में पिछड़े वर्ग के लोग नहीं है। ऐसे में आप कैसे राजनीति करोगे।

    हम चाहते हैं कि देश में जाति जनगणना हो। जाति जनगणना हो जाएगी तो हम इस 50 प्रतिशत आरक्षण की दीवार को चूरा-चूरा करके फेंक देंगे। जाति जनगणना से विकास का नया माडल मिलेगा। मोहब्बत की दुकान हो, नफरत नहीं। प्यार से सबको साथ लेकर चलेंगे। सबकी शक्ति साथ होगी तो फिर संविधान में लिखी बातें पूरी तरह से लागू होगी। प्रगति के नए द्वार खुलेंगे।