Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: इलाज के दौरान गिरफ्तार वारंटी की मौत, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

    पूर्वी चंपारण के फेनहारा में पुलिस हिरासत में एक वारंटी की मौत के बाद ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया। ग्रामीणों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। अधिकारियों ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। सुरेश पासवान नामक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था हिरासत में उसकी तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में उसकी मौत हो गई।

    By Sanjay Kumar Singh Edited By: Nishant Bharti Updated: Sun, 24 Aug 2025 07:16 PM (IST)
    Hero Image
    इलाज के दौरान गिरफ्तार वारंटी की मौत, ग्रामीणों ने थाना का किया घेराव

    संवाद सहयोगी, फेनहारा(पूर्वी चंपारण)। पुलिस अभिरक्षा में गिरफ्तार एनबीडब्ल्यू वारंटी की इलाज के दौरान हुई मौत के बाद रविवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने फेनहारा थाना का घेराव कर जमकर हंगामा किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पकड़ीदयाल की अनुमंडल पदाधिकारी कीर्तिका मिश्रा व पुलिस पदाधिकारी कुमार चंदन मौके पर पहुंचे। दोनों अधिकारियों ने लोगों को समझाने का प्रयास किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नारेबाजी करते रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि अगर जांच में पुलिस की लापरवाही सामने आई तो दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इसके बाद लोग शांत हुए।

    जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गोविंदबारा गांव निवासी वैद्यनाथ पासवान के 55 वर्षीय पुत्र सुरेश पासवान को पुलिस ने शनिवार की रात उनके घर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने वारंटी को हाजत में बंद कर दिया। इसके बाद सुरेश पासवान की अचानक तबियत खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए पुलिस फेनहारा बाजार के एक निजी नर्सिंग होम में ले गई। लेकिन डाक्टर ने गंभीर स्थिति देखकर रेफर कर दिया।

    इसके बाद बीमार वारंटी को मधुबन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। लेकिन वहां से भी डॉक्टर ने उन्हें मोतिहारी रेफर कर दिया। रेफर करने का सिलसिला जारी रहा और मोतिहारी से वारंटी को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेज दिया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान गिरफ्तार वारंटी सुरेश पासवान की मौत हो गई।

    मौत के खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। आक्रोशित स्वजनों और ग्रामीणों ने फेनहारा थाना पहुंचकर घेराव करते हुए हंगामा करने लगे। वे पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे। इसी बीच थाना पहुंचे एसडीपीओ कुमार चंदन ने स्वजनों को समझा बुझा कर शांत कराया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम दंडाधिकारी की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड से कराया।