Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जलजमाव के बीच प्रबुद्ध लोगों ने कुर्सी पर बैठ किया विरोध प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 27 Sep 2020 01:02 AM (IST)

    शहर के ज्ञानबाबू चौक पर जलजमाव के बीच प्रबुद्ध लोगों ने कुर्सी पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया।

    जलजमाव के बीच प्रबुद्ध लोगों ने कुर्सी पर बैठ किया विरोध प्रदर्शन

    मोतिहारी। शहर के ज्ञानबाबू चौक पर जलजमाव के बीच प्रबुद्ध लोगों ने कुर्सी पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व श्रीसाई बाब ट्रस्ट के अध्यक्ष व ग्रीन एंड क्लीन के वरीय सदस्य अमित सेन कर रहे थे। प्रदर्शन कर रहे प्रबुद्धजनों ने बताया कि ज्ञान बाबू चौक गोलंबर से लेकर सत्याग्रह पार्क, गोपाल साह विद्यालय गोपाल, एसएनएस कालेज एवं मिलेनियम राइटर जॉर्ज ऑरवेल की जन्मस्थली जाने वाली सड़क व नाला पिछले 10 वर्षो से जर्जर है। नाला से जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने से नारकीय बनी हुई है। स्थानीय लोगों का जीना मुहाल हो गया है। मौके पर पार्षद गुलरेज शहजाद, प्रतिनिधि हरीश कुमार, शिव कुमार बैठा, संजय कुमार, समरेंद्र गिरी, मोहम्मद झूना, रवि सर्राफ, अविनाश पटेल, बादल कुमार, नवीन कुमार, अजय कुमार गुप्ता, सुधीर कुमार गुप्ता, उमेश कुमार यादव, संजय राणा, करण सिंह, अर्जुन कुमार,दीपक कुमार, सुरेश कुमार, मुरली मनोहर गुप्ता, विवेक कुमार वर्मा, ओम वर्मा, रूपेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, कृष्णा कुमार, राजेश कुमार स्वर्णकार, रंजीत यादव, राजू जायसवाल, विक्रम कुमार, अंकित कुमार, संजय कुमार आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें