Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Police: सिपाही का सनकी अवतार, पहले थाने में की फायरिंग; फिर थानाध्यक्ष और राहगीरों पर भी तान दी पिस्टल

    Bihar News बिहार के पूर्वी चंपारण जिले से एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। दरअसल एक पुलिसकर्मी ने थाने में ही फायरिंग कर दी। इतना ही नहीं उसने थानाध्यक्ष और राहगीरों पर पिस्टल तान दी। शुक्रवार की रात 12 बजे से शनिवार की दोपहर तक ड्रामा चला। इसके बाद पुलिसकर्मियों को चकमा देकर सिपाही थाने से भाग निकला।

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Sun, 18 Aug 2024 07:50 AM (IST)
    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    संवाद सहयोगी, पिपराकोठी (पूर्वी चंपारण)। पीपराकोठी थाने में शुक्रवार की देर रात एक पुलिसकर्मी ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। उसने थानाध्यक्ष सहित अन्य महिला पुलिसकर्मी व राहगीरों पर पिस्टल तान दी।

    इस दौरान भी उसने एक राउंड फायरिंग भी की। बाइक से घर जा रहे भाजपा नेता बरकुरवा निवासी राजू सिंह को भी उसने पिस्टल दिखाया। आरोपित पुलिस जवान आशीष तिवारी बाइक पैंथर्स टीम का सदस्य है।

    उसने थाने में पंकज कुमार, राजेश कुमार सहित अन्य पर गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन उस वक्त पिस्टल में कारतूस नहीं था। बाद में कारतूस लोड कर फायरिंग की। फिर थाने से निकलकर एनएच पर पिस्टल लहराते हुए दहशत फैलाने लगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पुलिस दबिश के कारण अपने को पिस्टल सहित एक कमरे में बंद कर लिया। इस बीच पुलिस की टीम देखती रह गई और शनिवार की दोपहर वह पिस्टल व कारतूस कमरे में छोड़कर फरार हो गया। यह पूरा ड्रामा शुक्रवार की रात 12 बजे से शनिवार की दोपहर तक चला।

    डीएसपी ने की समर्पण कराने की कोशिश

    घटना की सूचना पर पहुंचे सदर-टू के पुलिस उपाधीक्षक जीतेश पांडेय ने सिपाही को समझाकर पिस्टल सौंपकर आत्मसमर्पण को कहा, परंतु उसने समर्पण नहीं किया। डीएसपी ने बताया कि एक पुलिसकर्मी से विवाद को लेकर पिस्टल का भय दिखा सिपाही ने फायरिंग की।

    उसके बाद एनएच पर आने-जाने वाले राहगीरों को भी पिस्टल का भय दिखाया। लोगों को तंग किया। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्राथमिकी दर्ज कर उसकी खोज की जा रही है।

    सिपाही के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। वह थाने से फरार हो गया है। उसे निलंबित करते हुए उसके खिलाफ बर्खास्तगी की प्रक्रिया की जा रही है। कांतेश कुमार मिश्रपुलिस अधीक्षक, पूर्वी चंपारण।

    यह भी पढ़ें-

    वाणावर हादसे को लेकर बड़ा एक्शन, थानेदार और सिपाही समेत 11 सस्पेड; 48 और अधिकारियों की नौकरी पर लटकी तलवार

    गया में पुलिस का बड़ा एक्शन, भिंडी के खेत से 15 सौ कारतूस बरामद; अवैध हथियार के साथ महिला समेत 3 गिरफ्तार