Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    PM Modi Bihar visit : कल सुबह 10 बजे मोतिहारी में सभा को करेंगे संबोधित, प्रवेश के लिए बनाए गए 12 गेट

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 07:38 PM (IST)

    PM Modi Bihar visit पीएम मोदी की सभा को लेकर 10 हजार से अधिक अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है। किसी तरह की चूक न हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सभा स्थल में प्रवेश के लिए सात से बारह नंबर गेट बनाए गए हैं। वहीं गेट संख्या 11 एवं 12 को महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया है।

    Hero Image
    यह तस्वीर जागरण अर्काइव से ली गई है।

    जागरण संवाददाता, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। PM Modi Bihar visit : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोतिहारी आगमन की तैयारी पूरी हो चुकी है। 18 जुलाई की सुबह 10 बजे पीएम मोदी गांधी मैदान में जिले के लोगों को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पीएम की सुरक्षा को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस हजार से अधिक अधिकारी व जवानों की तैनाती की गई है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। कार्यक्रम में आम लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखा जाएगा। उनके प्रवेश के लिए सात से बारह नंबर गेट बनाए गए हैं। 11 एवं 12 नंबर गेट महिलाओं के लिए है। कार्यक्रम स्थल पर भी महिलाओं के बैठने के लिए अलग दीर्घा बनाया गया है। छह नंबर गेट से मीडियाकर्मियों को प्रवेश की व्यवस्था की गई है।

    वहीं एक से पांच नंबर गेट वीआईपी मूवमेंट के लिए सुरक्षित रखा गया है। कहा कि कार्यक्रम में पांच लाख लोगों के आने की संभावना है। इस कारण सुबह 6.30 बजे से गांधी मैदान में प्रवेश शुरू हो जाएगा। साढ़े नौ बजे तक लोग कार्यक्रम में प्रवेश कर सकेंगे। डीएम ने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर मोबाइल व घड़ी लेकर जाने की छूट होगी।

    झोला, बैग, खाने-पीने का सामान व पानी बोतल लोग लेकर नहीं जा सकेंगे। गांधी मैदान में पर्याप्त मात्रा में पेयजल की व्यवस्था की गई है। पीएम यहां रेलवे के अलावा राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

    पीएम पुलिस लाइन में बनाए गए हेलीपैड पर उतरने के बाद सड़क मार्ग से लोगों का अभिवादन स्वीकार करते आम लोगों के बीच से गुजरते हुए मंच तक जाएंगे। कार्यक्रम में लोगों की सुविधा के लिए घोड़ासहन व मेहसी से स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया गया है।

    शहर में लोगों की भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था को लेकर निर्देश दिए गए हैं। पार्किंग के लिए हवाई अड्डा, जिला स्कूल, एमएस कालेज व कलक्ट्रेट को बनाया गया है। दस हजार बसों के पार्किंग की व्यवस्था की गई है। वहां वरीय अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है।