यूके के ग्लास्गो में चम्पारण के लाल से मिले पीएम, एजुकेशनल प्रोपो•ाल पर दिया स्पीच
मोतिहारी । विदेश यात्रा पर यूनाइटेड किगडम (यूके) के ग्लास्गो शहर पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय लोगों से मिलकर का़फी खुश हुए।

मोतिहारी । विदेश यात्रा पर यूनाइटेड किगडम (यूके) के ग्लास्गो शहर पहुंचे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय लोगों से मिलकर का़फी खुश हुए। देश से कोसों दूर रहकर अपनी प्रतिभा बिखेर रहे भारतीय लोगों से मिलने की ़खुशी उनके (मोदी जी) चेहरे पर स्पष्ट दिख रही थी। इन्हीं भारतीय प्रतिभाओं में से एक बिहार के पूर्वी चंपारण के रहने वाले प्रो. ध्रुव कुमार से भी रहे, जिनसे मिलकर पीएम मोदी ने उन्हें और उनके स्वजनों को आशीर्वाद दिया। प्रो. ध्रुव पूर्वी चंपारण के छौड़ादानो बाजार निवासी है जो ग्लास्गो सिटी ऑफ कॉलेज के इंजीनियरिग विभाग के एचओडी के रूप में कई वर्षो से कार्यरत हैं। पीएम श्री मोदी से प्रो. ध्रुव की तीन मिनट तक निजी बात भी हुई। इस क्रम में प्रो. ध्रुव ने एजुकेशनल प्रोपो•ाल को रखा जिसे सुनकर पीएम मोदी बहुत ही खुश हुए। इस प्रोपो•ाल को गंभीरतापूर्वक सुना और बोले-बिहार के लोग बहुत ही प्रतिभाशाली होते हैं। पीएम से बातचीत के क्रम में प्रो. ध्रुव ने पूर्व केंद्रीय ़कृषि मंत्री सह सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह और बिहार सरकार के मंत्री सह मोतिहारी सदर के विधायक प्रमोद कुमार के बारे में भी जिक्र किया। पीएम मोदी से निजी स्तर पर मीटिग की स्वीकृति यूनाइटेड किगडम-भारतीय हाई कमीशन और स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) से मिली थी। सबसे पहले पीएम से उनकी निजी मुला़कात हुई। इसके बाद भारतीय लोगों से मिले। इस क्रम में प्रोफेसर की पत्नी कामिनी, पुत्र अचित्या जायसवाल व पुत्री वद्र्धा जायसवाल से भी मिले और सभी को अपना आशीर्वाद दिया।
--------------------
ड्रम बजाकर पीएम का किया स्वागत
भारतीय लोगों से मिलने के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का कई तरीके से स्वागत किया गया। हाथ जोड़कर लोगों ने अभिवादन किया। नमस्कार किया। भारतीय वेश भूषा में लोग ड्रम के साथ मौजूद थे। जैसे ही पीएम के कदम भारतीय लोगों से मिलने की तरफ बढ़ा तो लोग ड्रम बजाकर अभिवादन करने लगे। पीएम इतने खुश हुए कि उन्होंने भी खुद से भी ड्रम बजाया। कई लोगों को ऑटोग्राफ दिए। जब वे बच्चों से मिले तो उनके सिर पर हाथ फेरकर अपना आशीर्वाद दिया। उन्हें दुलार किया। इस बेहतरीन पल के दौरान पूरा इलाका हर-हर मोदी से गूंज रहा था।
----------------------------------
पीएम मोदी से रू-ब-रू होने के ऐतिहासिक क्षण पर प्रो. ध्रुव ने भारतीय शिक्षा पद्धति में सुधार के कई सुझाव दिए।
उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षण संस्थानों का मूल उद्देश्य वहां की समाज, व्यवसाय, कृषि तथा गरीबी उन्मूलन में सहभागी बनने के साथ ही पहले राज्य, फिर देश और विदेश के लिए उपयोगी बनाया जाना चाहिए। फिलवक्त ज्यादातर भारतीय शिक्षण संस्थान मल्टीनेशनल कंपनी व विदेशी कंपनियों व सर्विसेज को शिक्षित, हुनरमंद व मानव बल आपूर्ति का काम कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय विद्यालय, कॉलेज व यूनिवर्सिटी द्वारा नेट कार्बन की रणनीति अपनाने की स्थिति अपनाने तथा सरकार व संस्थाएं साइकिलिग व वॉक टू एजुकेशन को बढ़ाने पर बल दिया और कहा कि हमें एक बार फिर से माता भूमि : पुत्रोडंह पृथित्या को याद करना चाहिए।
---------------------------------------
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।