Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रेन खुलते ही खुशी से झूम उठे लोग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 24 Feb 2019 11:33 PM (IST)

    सांसद डॉ. संजय जायसवाल व डीआरएम आरके जैन ने जैसे ही हरी झंडी दिखाकर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

    ट्रेन खुलते ही खुशी से झूम उठे लोग

    मोतिहारी। सांसद डॉ. संजय जायसवाल व डीआरएम आरके जैन ने जैसे ही हरी झंडी दिखाकर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया तो लोगों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। ट्रेन खुलते ही गजब का उत्साह दिखा। स्टेशन परिसर में लोगों का हुजूम जमा था। साफ-सफाई के साथ सभा स्थल को भव्य रूप दिया गया था। मौके पर एमएलसी बबलू गुप्ता, पूर्व मंत्री विजय गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद शंकर ¨सह, स्टेशन अधीक्षक विद्या किशोर, प्रदीप सर्राफ, विकास शर्मा, विपिन ¨सह, अंकुर चौधरी, उप मुख्य पार्षद श्याम शर्मा, विजय जायसवाल, नारायण प्रसाद, गंगा राम, नईम खान, जितेंद्र ¨सह, चुनचुन ¨सह, अशोक सोनी, राजेश्वर ठाकुर, महेश मिश्र, तप्पू झा, अशोक झा, सुनील सहनी, राजेंद्र यादव, राजकुमार सराफ, हरिशंकर सर्राफ, योगी पुरी, दुर्गा प्रसाद, मनु पांडेय, विपिन गुप्ता, धर्मेंद्र पांडेय, संजीत कुमार आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुखद अनुभव मिला : इस ट्रेन में पहली बार सफर कर रहे दिव्यांशु कुमार, मुन्ना कुमार कुशवाहा, रौशन कुमार, अमन कुमार, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार, आयुष कुमार आदि ने बताया कि सुखद अनुभव मिल रहा है। सुगौली में एक और नया स्टेशन बनाने की बात सुन कर लोग खुशी से झूम उठे। मौके पर रेलवे की पूरी टीम मौजूद थी। सांसद, एमएलसी सहित अन्य खास लोगों ने ट्रेन में यात्रा की। पटना तक की यात्रा होगी आसान

    घोड़ासहन, संस : बेतिया सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि रक्सौल-समस्तीपुर रेल खंड पर इसी वर्ष नवंबर तक विद्युत ट्रेन दौड़ने लगेगी। वे रविवार को घोड़ासहन स्टेशन पर सुगौली-पाटलिपुत्र इंटरसिटी एक्सप्रेस के संचालन के अवसर पर लोगों को संबोधित कर रहे थे। सांसद ने कहा कि इस ट्रेन का इस रूट से परिचालन व घोड़ासहन स्टेशन पर इसके ठहराव से आम नागरिकों को पाटलिपुत्र तक यात्रा करने में आसानी होगी। बस की तुलना में भाड़ा भी अपेक्षाकृत कम होगा। लोग महज 42 रूपये की टिकट पर घोडासहन से पाटलिपुत्र तक की यात्रा कर सकेंगे। मौके पर डीआरएम आरके जैन, व्यवसायी संघ के राजीव जायसवाल, रंजीत अग्रवाल, जय जायसवाल, संजय कुमार, मनोज कुमार जायसवाल, कुंदन कुमार, भाजपा मंडल अध्यक्ष आचार्य अरूण पांडेय, प्रो. चंदेश्वर ¨सह, नागेश्वर जायसवाल, शेखर जायसवाल, संजीव कुमार, घुटन जायसवाल, पारस जायसवाल, जदयू प्रखंड अध्यक्ष मंगल कुशवाहा, संजय जायसवाल, रंजीत कुमार, रमेश कवि, पप्पू जी, रजनीश कुमार, रमाशंकर सिन्हा, राहुल कुमार, स्टेशन अधीक्षक शंभू प्रसाद, आरपीएफ प्रभारी श्यामबाबू ¨सह, विजय यादव आदि उपस्थित थे।