परसौनी कपूर आदर्श व शौच मुक्त पंचायत घोषित
मोतिहारी। भारत अभियान सह लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत निर्मल पंचायत के रूप में चयनित परसौनी कपूर पंचा ...और पढ़ें

मोतिहारी। भारत अभियान सह लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत निर्मल पंचायत के रूप में चयनित परसौनी कपूर पंचायत को बीडीओ अमर कुमार द्वारा ओडीएफ घोषित किया गया। रविवार को पताही प्रखंड मुख्यालय के परसौनी कपूर पंचायत भवन में समारोह सह समान सभा का आयोजन कर बीडीओ द्वारा जिलाधिकारी के निर्देश पर उक्त पंचायत को ओडीएफ यानी खुले में शौचमुक्त के साथ आदर्श पंचायत घोषित किया गया। कहा कि स्वच्छता अभियान के तहत उक्त पंचायत में 1472 शौचालयों का निर्माण हुआ है। साथ ही अब खुले मे शौच करने वाले पर कमेटी जुर्माना करेगी। इसके लिए प्रसौनी पंचायत के मुखिया सहित 14 वार्ड सदस्यों को जिलाधिकारी 15 अगस्त को सम्मानित करेंगे। मुखिया अनिल कुमार ने शपथ लेते हुए कहा कि पंचायत के 1862 परिवार सभी खुले में शौच नहीं करने का संकल्प लिया है। इस कार्य में बेहतर सहयोग के लिए बीडीओ अमर कुमार, अमिमन्यु झा को गामीणों ने प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। वहीं मुखिया अनिल कुमार ने गणमान्य सहित पत्रकारों को सम्मानित किया। मौके पर संतोष पाण्डेय, शशि कुमार, आलोक कुमार के साथ स्वच्छता को-ऑर्डिनेटर अभिमन्यु झा, जिप सदस्य आशा ¨सह, पताही पश्चिमी मुखिया सुनील कुमार, सुशील कुमार, उपेन्द्र यादव, ललित कुमार, बसंत कुमार, उप मुखिया मोहमद सकुर सहित सभी वार्ड सदस्य के साथ सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।