Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर भारतीयों को बना रहे थे निशाना, चंपारण में चार साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार

    मोतिहारी पुलिस ने चंपारण में साइबर अपराधियों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है जिनका कनेक्शन पाकिस्तान से जुड़ा है। पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया जिनमें से दो को व्हाट्सएप के माध्यम से पाकिस्तान में प्रशिक्षण मिला था। उनके पास से लैपटॉप मोबाइल फोन सिम कार्ड और डेबिट कार्ड सहित कई आपत्तिजनक सामान बरामद हुए हैं।

    By Sushil Verma Edited By: Krishna Parihar Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:20 PM (IST)
    Hero Image
    ध्यानार्थ (पेज वन) : सामने आया चंपारण के गांव में बैठे साइबर बदमाशों का पाकिस्तान कनेक्शन, चार गिरफ्तार

    संवाद सहयोगी, मोतिहारी। चंपारण के गांव में बैठे साइबर बदमाशों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। मोतिहारी साइबर थाना की पुलिस ने रविवार की देर रात पश्चिम चंपारण के बेतिया पुलिस जिले के बैरिया थानाक्षेत्र के तधवानंदपुर में छापेमारी कर चार ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो की ट्रेनिंग पाकिस्तान से व्हाट्सएप वीडियो कालिंग पर हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सोमवार की शाम बताया कि गिरफ्तार किए जानेवालों में मास्टर माइंड अखिलेश कुमार, रोहित कुमार उर्फ शिव, मनीष कुमार व आनंद कुमार शामिल हैं। अखिलेश व रोहित ने पाकिस्तानी अपराधियों से ट्रेनिंग ली है।

    बदमाशों के अलग-अलग ठिकानों से दो लैपटाप, 12 सेलफोन, 26 सिमकार्ड, 62 डेबिट कार्ड, छह बैंक पासबुक, दो आधार कार्ड, दो पैनकार्ड व एक ई-श्रम कार्ड के अलावा विभिन्न बैंकों का डिजिटल डिटेल्स से संबंधित विवरण से जुड़े साक्ष्य जब्त किए गए हैं।

    पाकिस्तानी नंबरों की जांच शुरू 

    गिरफ्तार बदमाशों के पास से मिले पाकिस्तान के दो नंबरों की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस जांच में यह बात सामने आई है कि पाकिस्तानी नंबर अखिलेश व रोहित के फोन में मिले। दोनों की बात पाकिस्तान के अपराधियों से व्हाट्सएप कॉल पर होती थी।

    वीडियो कालिंग के जरिए दोनों ट्रेनिंग भी पाते थे। दोनों के फोन में सेव पाकिस्तानी नंबर से कई वीडियो भी चंपारण के बदमाशों को आए हैं। वीडियो में साइबर अपराध करने के तरीकों के बारे में जानकारी दी गई।

    वीडियो समझाने के बाद वीडियो कॉल पर पाकिस्तानी बदमाश प्रशिक्षण देते थे। एसपी ने बताया कि सामने आए नंबर व जब्त सिमकार्ड की जांच की जा रही है। बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। अभी कई और अहम सुराग मिलने की संभावना है।

    ऐसे सामने आया बड़ा नेटवर्क

    एसपी ने बताया कि शहर के अगरवा मोहल्ला (चिकनीघाट) की महिला स्तुति कुमारी ने साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराया है। पुलिस को बताया है कि इंटरनेट मीडिया पर विदेश में रहनेवाले मेरे एक रिश्तेदार की गलत आईडी बनाकर बदमाशों ने एक लाख बीस हजार रुपये मांगे। कहा- पैसे भेज दीजिए आपके रिश्तेदार की जान खतरे में है। पैसा नहीं भेजेंगी तो आपकी भी हत्या कर दी जाएगी।

    इसके बाद जल्दबाजी में बदमाश के खाते पर 30 हजार रुपये भेज दिए। साथ ही इसकी सूचना पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद साइबर थाना के पुलिस उपाधीक्षक अभिनव परासर के नेतृत्व में टीम का गठन कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है।

    अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ बिहार के अलावा पंजाब, केरल, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, झारखंड व जम्मू-कश्मीर सहित कई राज्यों में मामले दर्ज हैं। सभी राज्यों को मोतिहारी पुलिस ने सूचना भेजी है।