संग्रामपुर की 14 पंचायतों में 11 पर नए चेहरों को मिली मुखिया की कुर्सी
मोतिहारी । प्रखंड क्षेत्र की 14 पंचायतों में तीन निवर्तमान मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे। ...और पढ़ें

मोतिहारी । प्रखंड क्षेत्र की 14 पंचायतों में तीन निवर्तमान मुखिया अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहे। वहीं 11 नये चेहरों पर मतदाताओं ने भरोसा जताते हुए उन्हें कुर्सी सौंपी। पश्चिमी संग्रामपुर पंचायत से निवर्तमान मुखिया दिलीप पासवान को हराकर जितेंद्र राम, पूर्वी संग्रामपुर पंचायत में निवर्तमान मुखिया सुदिष्ट कुमार ने म. नुरुल्लाह उर्फ भोला मियां को हराया। उतरी बरियरिया पंचायत में निवर्तमान मुखिया रंभा देवी को संध्या कुमारी ने हराया। दक्षिणी बरियरिया पंचायत में निवर्तमान मुखिया श्यामनारायण मिश्र को पूर्व प्रमुख कुमार धनंजय ने हराया। पश्चिमी मधुबनी पंचायत में निवर्तमान मुखिया शाहीन प्रवीण को बेबी देवी ने हरा दिया। दक्षिणी मधुबनी पंचायत में चंदन सिंह ने नगनारायण तिवारी को हराया। पूर्वी मधुबनी पंचायत में निवर्तमान मुखिया विक्रमा मिश्र को प्रमिला देवी ने हरा कर जीत दर्ज की। भटवलिया पंचायत में गुड़िया कुमारी ने जूली कुमारी को हराया। बरियरिया टोला राजपुर पंचायत में निवर्तमान मुखिया लोची देवी को हरा कर अर्चना कुमारी ने जीत दर्ज की। बरवा पंचायत में निवर्तमान मुखिया शशिकला देवी ने गायत्री देवी को हरा कर दूसरी बार भी अपनी कुर्सी बचाने में सफल रहीं। वहीं उतरी भवानीपुर पंचायत में निवर्तमान मुखिया निवेदिता कुमारी को पूर्व मुखिया ओंकार प्रसाद की पत्नी रेणु देवी ने कुर्सी पर काबिज रही दक्षिणी भवानीपुर पंचायत में निवर्तमान मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष राय सुबोध कुमार शर्मा को गोपालजी सहनी ने हराया जबकि डुमरिया पंचायत में निवर्तमान मुखिया पिकू देवी दूसरी बार कुर्सी पर काबिज रही। जबकि उत्तरी मधुबनी पंचायत से रवि कुमार ने मुमताज बेगम को करारी शिकस्त देते हुए कुर्सी पर कब्जा जमाया।
---------------------------------
संग्रामपुर जिप 15 से सदब आरा व 16 से पंकज द्विवेदी ने मारी बाजी संग्रामपुर, संस : प्रखंड के दो जिला परिषद क्षेत्र से दोनों नए चेहरे ने कुर्सी पर कब्जा जमाया है। एक तरफ जहां संग्रामपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या-15 से पूर्व जिला पार्षद याहया खां उर्फ नारंगी खां की पुत्रवधु सदब आरा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अनामिका सिंह को हराया है। वहीं क्षेत्र संख्या-16 से युवा समाजसेवी पंकज दुबे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अमित कुमार सिंह उर्फ अमित अनल को पराजित करते हुए अपना परचम लहराया। इसके साथ ही उन्होंने कई दिग्गजों को भी धूल चटाई है।
--------------------------

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।