Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    East Champaran News: दरपा में कुख्यात भून्ना मियां की गला रेत कर हत्या, हो रहीं तरह-तरह की चर्चाएं

    East Champaran News पूर्वी चंपारण के दरपा थानाक्षेत्र में पूर्व नक्सली मुन्ना मियां की गला रेतकर हत्या कर दी गई। शनिवार सुबह पीपरा उच्च विद्यालय के पास शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुन्ना मियां पहले नक्सली था और आपसी दुश्मनी के चलते उसकी हत्या की गई है।

    By Sanjay K Upadhyay Edited By: Ajit kumar Updated: Sat, 05 Jul 2025 02:08 PM (IST)
    Hero Image
    छौड़ादानो में मृतक के घर जमा स्वजन। जागरण

    संवाद सहयोगी, छौड़ादानो (पूर्वी चंपारण)। East Champaran News : ले के दरपा थाना अंतर्गत पिपरा गांव में शुक्रवार की रात कुख्यात अपराधी भून्ना मियां की गला रेत कर हत्या कर दी गई। घटना पिपरा स्थित उच्च विद्यालय के समीप घटी। मृतक भून्ना मियां दरपा थाना क्षेत्र के ही पिपरा गांव का निवासी था। वह हिस्ट्रीशीटर था। थाने में उसके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। उसका संबंध पूर्व में नक्सली गतिविधियों से भी रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस सूत्रों के अनुसार धारदार हथियार से उसका गला रेता गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के पीछे आपसी दुश्मनी की आशंका जताई जा रही है। हालांकि लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही रक्सौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) धीरेन्द्र कुमार ने दी।

    बताया कि दरपा थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल पर फारेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम तथा डाग स्क्वाड को भी बुलाया गया है। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित कर जांच प्रारंभ कर दी गई है।

    वहीं प्रशासन द्वारा क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। फिलहाल गांव एवं आस-पास के क्षेत्रों में विधि-व्यवस्था सामान्य बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अज्ञात अपराधियों की तलाश में छापेमारी अभियान तेज कर दिया गया है।

    भून्ना मियां पर हत्या, लूट, रंगदारी सहित कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज थे। हत्या के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

    धीरेन्द्र कुमार, एसडीपीओ, रक्सौल