Bihar News : पूर्वी चंपारण के दो पूर्व मुखिया राहुल व छेदी सिंह के आवास पर NIA की छापेमारी
East Champaran News प्रतिबंधित आग्नेयास्त्र मामलों में राष्ट्रीय जांच एजेसी (एनआइए) ने जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड की थरबिटिया व अरेराज प्रखंड की बहादुरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह उर्फ छेदी सिंह व राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया के घर पर घंटों छापेमारी की। कहा जा रहा है कि इस दौरान टीम को कुछ भी नहीं मिला।
जागरण टीम, अरेराज/ पकड़ीदयाल(पूर्वी चंपारण)। प्रतिबंधित आग्नेयास्त्र व अन्य आपराधिक मामलों में राष्ट्रीय जांच एजेसी (एनआइए) ने गुरुवार को पूर्वी चंपारण जिले के पकड़ीदयाल प्रखंड की थरबिटिया व अरेराज प्रखंड की बहादुरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह उर्फ छेदी सिंह व राहुल सिंह उर्फ राहुल मुखिया के घर पर घंटों छापेमारी की।
बहादुरपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राहुल सिंह के आवास पर सुबह चार बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक छापेमारी चली। हालांकि इस दौरान टीम को कुछ भी नहीं मिला। छापेमारी करने आए अधिकारियों ने घर के कोने-कोने की सघन तलाशी ली।
इस दौरान राहुल व उनकी पत्नी यहां की वर्तमान मुखिया ज्योति कुमारी से विभिन्न विषयों पर पूछताछ की। इस क्रम में आग्नेयास्त्र व पैसों के बारे में भी पूछताछ किए जाने की बात सामने आई है। मुखिया ज्योति ने इस छापेमारी को राजनीतिक दबाव में की गई कार्रवाई बताया है।
बता दें कि राहुल सिंह पर जिले में हत्या, रंगदारी व शस्त्र अधिनियम के मामले दर्ज है। जिले से बाहर दिल्ली में भी शस्त्र अधिनियम का मामला दर्ज है।
वहीं पकड़ीदयाल की थरबिटिया पंचायत स्थित पूर्व मुखिया रामेश्वर सिंह उर्फ छेदी सिंह के घर पर चार घंटे तक चली छापेमारी में टीम ने परिवार के सभी संबंधित सदस्यों से आवश्यक पूछताछ की। इस दौरान पूर्व मुखिया के एक पुत्र मृत्युंजय प्रताप उर्फ सोनू के मोबाइल की भी जांच की गई।
सोनू से पकड़ीदयाल थाने में भी पूछताछ किए जाने की सूचना है। छापेमारी के बारे में गुरुवार की देर शाम तक एजेंसी की ओर से विस्तार से जानकारी नहीं जा रही की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।