Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत से तस्करी कर नेपाल ले जा रहे थे लाखों रुपये के सामान और वाहन, पुलिस ने किया जब्त

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 11:12 AM (IST)

    वीरगंज सशस्त्र पुलिस बल ने भारत से अवैध रूप से लाए गए लाखों के सामान को जब्त किया है। पुलिस ने 34 लाख 49 हजार 800 रुपये मूल्य के कपड़े जूते और एक बोलेरो पिकअप जब्त की। इसके अतिरिक्त विभिन्न क्षेत्रों से कपड़े किराना सामान और एक बकरी भी जब्त की गई जिनकी कुल कीमत 2 लाख 16 हजार 550 रुपये है।

    Hero Image
    भारत से तस्करी कर नेपाल ले जा रहे थे लाखों रुपये के सामान

    जागरण संवाददाता, रक्सौल। सीमा से सटे पर्सा जिला वीरगंज सशस्त्र पुलिस बल नेपाल, प्रस्तावित सीमा सुरक्षा गुल्म वीरगंज ने पिछले 24 घंटे में भारत से अवैध रूप से भंसार (कस्टम) चोरी कर लाए गए लाखों के सामान को जब्त किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महानगरपालिका- वार्ड संख्या 9 पानगली में सशस्त्र पुलिस नायब उपरीक्षक पुरुषोत्तम भंडारी के नेतृत्व में तैनात नौ सदस्यीय गश्ती टीम ने ना. 4 च 6379 नंबर की बोलेरो पिकअप को कपड़े और जूते से लदा हुआ पकड़ा।

    पुलिस के अनुसार, लगभग 14 लाख 49 हजार 800 रुपये मूल्य के कपड़े और करीब 20 लाख की बोलेरो पिकअप सहित कुल 34 लाख 49 हजार 800 रुपये का सामान जब्त किया गया।

    हालांकि, गाड़ी छोड़कर तस्करी में शामिल व्यक्ति फरार हो गया। बरामद माल और गाड़ी को आवश्यक कार्रवाई के लिए वीरगंज भंसार कार्यालय को सौंप दिया गया। इसी प्रकार, उसी गुल्म से तैनात एक अन्य टीम ने वीरगंज महानगरपालिका के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 2 लाख 16 हजार 550 रुपये मूल्य के कपड़े, किराना सामान और एक बकरी जब्त किया।

    इसके अलावा अलऊ से भेजी गई टीम ने वीरगंज महानगरपालिका-17 के अलऊ चौक से एक लाख 41 हजार 930 रुपये मूल्य की मोटरसाइकिल और किराना सामान जब्त किया। बरामद सामग्री और वाहन को आवश्यक कानूनी कार्रवाई हेतु वीरगंज( कस्टम) भंसार कार्यालय को सुपुर्द किया गया। इसकी पुष्टि सशस्त्र पुलिस बल नेपाल नं. 13 गण मुख्यालय, पर्सा के सूचना अधिकारी नायब उपरीक्षक सुरज कार्की ने की।