काठमांडू में डेटिंग ऐप और क्रिप्टो में लिप्त गिरोह का भंडाफोड़, ठगी करने का आरोप; छह चीनी नागरिक गिरफ्तार
रक्सौल से मिली खबर के अनुसार नेपाल के ललितपुर में एक फर्जी आईटी कंपनी पर छापेमारी की गई। नेपाल पुलिस ने छह चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है जो सोसियल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कम्पनी के नाम पर अवैध गतिविधियाँ चला रहे थे। ये आरोपी नेपाली युवाओं को फर्जी डेटिंग एप्स के माध्यम से धोखा दे रहे थे और क्रिप्टो करेंसी के अवैध कारोबार में भी शामिल थे।
जागरण संवाददाता, रक्सौल(पूच)। भारत-नेपाल सीमा से दूर नेपाल की राजधानी काठमांडू के ललितपुर जिले में स्थित दमकल चौक से अंतरराष्ट्रीय साइबर अपराध से जुड़ी बड़ी कार्रवाई सामने आई है। नेपाल पुलिस के केन्द्रीय अनुसंधान ब्यूरो (सीआईबी) ने यहां एक अवैध रूप से संचालित फर्जी आईटी कंपनी पर छापेमारी कर छह चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार, ये आरोपी सोसियल सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट कम्पनी प्रा. लि. की कंपनी के नाम पर स्थानीय स्तर पर किराए का घर लेकर संचालन कर रहे थे।
इस कंपनी की आड़ में वे नेपाली युवाओं को फर्जी डेटिंग एप्स के माध्यम से प्रलोभन देकर ऑनलाइन डेटिंग स्कैम चला रहे थे। साथ ही वे क्रिप्टो करेंसी के अवैध कारोबार में भी सक्रिय थे।
सीआईबी (सेंट्रल इंटेलिजेंस ब्यूरो)के प्रवक्ता एसपी युवराज खड़का ने जानकारी दी कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने इन आरोपितों के पास से 13 लाख 99 हजार 950 नेपाली रुपये की नकद राशि बरामद की है। पूरे गिरोह में कुल 52 लोगों के शामिल होने की बात सामने आई है।
इनमें से 6 मुख्य आरोपी हिरासत में हैं, जबकि बाकी 46 को जांच के दौरान हिरासत से बाहर रखा गया है। नेपाल में विदेशी नागरिकों द्वारा इस प्रकार के साइबर अपराध में चीन के नागरिकों की संलिप्तता एक अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय बनता जा रहा है।
नेपाल पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ विभिन्न साइबर अपराध और विदेशी मुद्रा नियमों के उल्लंघन के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। यह मामला न सिर्फ नेपाल बल्कि भारत और अन्य पड़ोसी देशों की डिजिटल सुरक्षा के लिए भी एक गंभीर चेतावनी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।