Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोतिहारी एसपी ने 15 लापरवाह थानाध्यक्षों से मांगा जवाब

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 11 Aug 2021 11:26 PM (IST)

    सरकारी राशि का उपयोग नहीं करने पर इसके लापरवाही मानते हुए एसपी नवीनचंद्र झा ने 15 थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण की मांग की है। इनमें मलाही एवं महिला थाना ...और पढ़ें

    Hero Image
    मोतिहारी एसपी ने 15 लापरवाह थानाध्यक्षों से मांगा जवाब

    मोतिहारी । सरकारी राशि का उपयोग नहीं करने पर इसके लापरवाही मानते हुए एसपी नवीनचंद्र झा ने 15 थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण की मांग की है। इनमें मलाही एवं महिला थाना के साथ अजा-जजा थाना के प्रभारी भी शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक श्री झा ने बुधवार को अपराध समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि सभी थानों को सरकारी स्तर पर कागज, कलम, कार्बन व अज्ञात शव का पोस्टमार्टम के अलावा कैदियों के भोजन के लिए राशि दी जाती है। मगर इस राशि का उपयोग नहीं किया जा रहा है। ऐसे थानाध्यक्षों से जवाब तलब किया गया है। वहीं, सभी थाना में अब गुंडा पंजी में दर्ज बदमाशों का साप्ताहिक परेड का भी निर्देश दिया गया है। बैठक में बताया गया कि सात से 17 अगस्त तक हत्याकांड में फरार चल रहे शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक दस बदमाशों की गिरफ्तारी हुई है। एसपी ने कहा कि जिले में सक्रिय 70 अपराधियों पर निगरानी का प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं 78 और बदमाशों की सूची तैयार की जा रही है। पिछले माह में 278 संगीन मामले दर्ज हुए हैं। अब तक कुल 342 का निष्पादन किया गया है। पंचायत चुनाव को लेकर भी तैयारी शुरू कर दी गई है। फरार बदमाशों की सूची तैयार कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। हर हाल में पंचायत चुनाव निष्पक्ष होगा। बैठक में एएसपी मुख्यालय शैशव यादव, अरूण कुमार गुप्ता, संतोष कुमार सिंह, सागर कुमार, शिवेंद्र कुमार अनुभवी, संजय कुमार, नित्यानंद चौहान, अभय कुमार, राजबिदु प्रसाद, अखिलेश मिश्रा, राजेश कुमार, कंचन भास्कर समेत कई थानाध्यक्ष मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें