Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:20 PM (IST)
मोतिहारी में पुरानी रंजिश के चलते एक युवक को गोली मार दी गई। घायल रूपेश कुमार को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों आमिर खान और साहिल असलम को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से हथियार बरामद किए। बदमाशों ने पुलिस पर भी पिस्टल तानी थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सहयोगी, मोतिहारी। शहर के नकछेद टोला मोहल्ला में रविवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के बदला लेने के लिए हथियारबंद बदमाशों ने दोस्त के दुश्मन को गोली मार दी। गोली नकछेद टोला निवासी रूपेश कुमार को गांधीनगर रमना में मारी गई। आनन-फानन में स्वजन रूपेश को लेकर शहर के एक निजी अस्पताल में पहुंचे। वहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
इस बीच गोली चलने की सूचना पर घटनास्थल से एक किलोमीटर दूर कोल्हूअरवा में छिपे शातिरों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस की टीम पर भी दोस्त के दुश्मन को गोली मारनेवालों ने पिस्टल तान दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एक पिस्टल, मैगजीन व एक कारतूस के साथ घटना में शामिल दोनों बदमाशों को किया गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार एक जाने वालों में शहर के नकछेद टोला निवासी आमिर खान तथा साहिल असलम शामिल हैं। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। दोनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। नानी के घर से लौटने के दौरान रूपेश को मारी गई गोली बताया गया है कि रूपेश रविवार की शाम को ही घर से निकला था।
उसकी मां ने शाम में फोन किया तो बताया कि नानी के घर आया हूं। यहां भोजन कर लिया है। घरवाले सोने चले गए। इस बीच घर लौटने के दौरान गांधी नगर रमना में पूर्व से घात लगाए बदमाशों ने उसे गोली मार दी। जख्मी हालत में युवक अपनी बाइक से घर पहुंचा और मां को बुलाने लगा। फिर स्वजन घर से निकले तो उसे अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस पहुंची तो पड़ोसी के घर की छत से पुलिस पर तानी पिस्तौल, ललकारा
घटना की सूचना मिलते ही नगर थाना के पुलिस निरीक्षक राजीव रंजन व अपर थानाध्यक्ष चंदन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। वहां से अस्पताल गए व जख्मी युवक रूपेश का बयान लेने के बाद गुप्त सूचना के आधार पर कोल्हुअरवा मोहल्ला पहुंची।
पता चला कि मोहल्ले के निवासी उमाशंकर प्रसाद के घर की छत पर दोनों बदमाश छिपे हैं। जैसे पुलिस की टीम ने संबंधित मकान को घेरा। मकान की छत से बदमाशों ने पुलिस पर पिस्टल तान दी और ललकारने लगे। पुलिस की टीम ने सावधानी के साथ सीढ़ी मंगाई।
संबंधित मकान के छत से एक को गिरफ्तार किया। फिर उसकी निशानदेही पर बाथ-रूम में छिपे दूसरे बदमाश को गिरफ्तार किया गया। चंद्रग्रहण की बात कह बुलाया बेटे को, लौटा घर खून से लथपथ घटना की बाबत रूपेश की मां सीमा देवी ने बताया कि रविवार की शाम को बेटा घर से निकला था। र
विवार की रात चंद्रग्रहण लगनेवाला था। पुत्र को फोन किया कि जल्द घर आ जाओ तो उसने कहा- नानी के घर पर खाना खा लिया है। रात के 11 बजकर 30 मिनट पर आवाज दी कि मां मुझे बचा लो।
आवाज सुनकर जब घर से स्वजनों के साथ निकली तो देखा कि रूपेश खून से लथपथ था। उसे सदर अस्पताल ले गए। वहां से डाक्टर ने रेफर कर दिया। छतौनी के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
जख्मी युवक का इलाज चल रहा है। गिरफ्तार दोनों बदमाशोंं से लगातार पूछताछ की जा रही है। मामले में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है। एक प्राथमिकी रूपेश के बयान पर की गई है। दूसरी प्राथमिकी नगर थाना के पुलिस निरीक्षक के बयान पर पुलिस पर गोली चलाने की कोशिश को लेकर दर्ज की गई है। बदमाशों ने बताया है कि उनके दोस्त के साथ मारपीट में रूपेश शामिल था। इसी कारण से उसे गोली मारी गई है। पुलिस बदमाशों के उस दोस्त की खोज कर रही है। - दिलीप कुमार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सदर-वन, मोतिहारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।