Motihari News: तेल कटिंग करने आया था तेल कटवा गिरोह, विरोध करने पर होटल संचालक के पिता को मारी गोली
मोतिहारी के कोटवा थाना क्षेत्र में कदम चौक के पास मंगलवार देर रात तेल कटवा गिरोह के सदस्यों ने होटल संचालक के पिता उपेंद्र सिंह (60 वर्ष) की गोली मारकर हत्या कर दी। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके सीने में गोली मार दी जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, मोतिहारी। जिले के कोटवा थाना क्षेत्र के कदम चौक के पास मंगलवार की देर रात होटल संचालक के पिता उपेंद्र सिंह (60 साल) की गोली मार कर हत्या बदमाशों ने कर दी।
बताया गया कि देर रात तेल कटवा गिरोह के सदस्य तेल कटिंग के लिए आए थे। होटल संचालक के पिता के द्वारा विरोध करने पर सीने में गोली मार दी।
जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है।
होटल पर होटल संचालक तथा उनके पिता व तीन कर्मी भी मौजूद थे। घटना की सूचना पर देर रात सदर 2 के पुलिस उपाधीक्षक जितेश कुमार पांडेय व थानाध्यक्ष प्रत्युष कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।
होटल में लगे सीसीटीवी के खंगाला तथा कैमरे का डिश अपने साथ ले गए हैं। बदमाशों की पहचान की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने कहा कि गिरोह की पहचान कर ली गई है। मुजफ्फरपुर के बदमाश है। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगी है। जल्द उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।